जयपुर: जयपुर में 15 अगस्त को सोढाला में अमानीशाह नाले में एक युवक का शव फंसा हुआ मिला। सिविल डिफेंस की टीम ने शव को नाले से बाहर निकाला। शव एक दिन पुराना बताया जा रहा है। सोढ़ाला पुलिस ने पहचान होने के बाद शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
सोढाला में अमानीशाह नाले में रविवार को युवक के शव के मिलने की सूचना मिली। नाले के पास से गुजर बाइक सवार ने पुलिस को कॉल कर बताया। इसके बाद सोढाला पुलिस मौके पर पहुंची। सिविल डिफेंस टीम को भी सूचना देकर बुलाया। रस्से से एक-दूसरे को बांध कर सिविल डिफेंस की टीम नाले में उतरी।
युवक का शव नाले के अंदर फंसा हुआ था। शव को बाहर निकालने में टीम को काफी मशक्कत उठानी पड़ी। वहां पर काफी लोगों की भीड जमा हो गई। जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर युवक की पहचान इकबाल निवासी सोढाला के रूप में हुई। पुलिस मृतक युवक के परिजनों से भी घटना को लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस युवक के मौत के कारणों की जांच कर रही है।
