कोरोना ब्लास्ट : जयपुर में मिले 46 पॉजिटिव, दो परिवारों के 9 संक्रमित

जयपुर: राजस्थान में रविवार को कोरोना केसेस में जबर्दस्त इजाफा हुआ है। 24 घंटे में प्रदेश में 62 नए केस मिले। इसमें सबसे ज्यादा 46 मामले अकेले जयपुर से हैं। जयपुर में बढ़ते केस अब प्रशासन के लिए चिंता का कारण बन गए हैं। राहत बस इतनी है कि नए मरीजों में कोई भी गंभीर नहीं बताया जा रहा।

राजस्थान मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट देखें तो आज जयपुर के अलावा उदयपुर में 4, बीकानेर, गंगानगर में 3-3, अजमेर, प्रतापगढ़ में 2-2 और सीकर, जोधपुर में एक-एक केस मिले। पूरे प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 318 हो गई। जयपुर सीएमएचओ के मुताबिक सबसे ज्यादा 6 केस वैशाली नगर इलाके में मिले।

जयपुर सीएमएचओ के मुताबिक सबसे ज्यादा 6 केस वैशाली नगर इलाके में मिले। इसमें 5 केस तो एक ही परिवार से हैं। इसके अलावा दुर्गापुरा में भी मिले 5 में से 4 केस फैमिली के बताए जा रहे हैं। सभी संक्रमितों को होम आईसोलेशन में रखा गया है, क्योंकि इनमें से कोई भी ऐसा नहीं है जो विदेश से आया हो।

जयपुर ग्रामीण क्षेत्र बगरू में 1 केस मिला है। वहीं, शेष 45 केस जयपुर शहर नगर निगम सीमा के हैं। वैशाली नगर, दुर्गापुरा के अलावा सोडाला में 5, मानसरोवर, मालवीय नगर, सी-स्कीम, अजमेर रोड पर 3-3, गलता गेट, तिलक नगर, लालकोठी में 2-2 और अन्य 10 जगहों पर एक-एक केस मिले हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *