कांग्रेस जुटी उपचुनाव की तैयारी में, प्रदेश प्रभारी अजय माकन 28 और 29 को करेंगे दौरा

जयपुर। कांग्रेस ने प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। पीसीसी चीफ, राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और प्रभारी मंत्रियों, चुनाव के लिए बनाई गई कमेटी से मिले फीडबैक के बाद अब खुद प्रदेश प्रभारी अजय माकन दो दिन के दौरे पर इन उप चुनाव वाले क्षेत्रों में जाकर जमीनी हकीकत जानेंगे। प्रभारी अजय माकन 28 और 29 सितंबर को दौरे पर रहेंगे।

सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात करने के बाद अजय माकन और पीसीसी चीफ डोटसरा का वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा क्षेत्रों में जाकर वहां के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा करने का कार्यक्रम है।

वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक रहे गजेन्द्र सिंह शक्तावत और धरियावद से बीजेपी विधायक रहे गौतम मीणा का कोरोना संक्रमण काल में निधन हो जाने से दोनों सीटें खाली हुई हैं। ऐसे में इन सीटों पर सहानुभूति वोट का फैक्टर हावी है। जिसे भुनाने की तैयारी दोनों ही पार्टियां कर रही हैं। लेकिन एक ओर दिवंगत विधायकों के कई परिजन टिकट मांग रहे हैं, दूसरी ओर पार्टी के कई नेता भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। टिकट नहीं मिलने पर इनमें से कई बागी या निर्दलीय के तौर पर भी ताल ठोक सकते हैं। जिससे पार्टी के समीकरण बिगड़ सकते हैं। इसीलिए ज़मीनी हकीकत जानने और नेताओं की समझाइश के लिए माकन खुद दौरे पर रहेंगे।

अपनो के ही बागी बनने का खतरा

वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक रहे स्व. गजेन्द्र शक्तावत की पत्नी प्रीति शक्तावत और उनके बड़े भाई देवेन्द्र सिंह शक्तावत टिकट के बड़े दावेदार हैं। परिवार में सियासी दावेदारी और दो फाड़ पिछले दिनों उस वक्त खुलकर सामने आए, जब नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन रहे देवेन्द्र सिंह शक्तावत ने टिकट की दावेदारी जताते हुए साफ कह दिया था कि अगर मुझे टिकट नहीं दिया,तो मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा। इस दोनों बड़े दावेदारों के अलावा गजेन्द्र सिंह शक्तावत के भांजे और सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष राज सिंह झाला ने भी अपनी दावेदारी जताई है। शक्तावत परिवार से बाहर भी कांग्रेस से टिकट के लिए दावेदारी हैं, जिनमें पीसीसी सदस्य रह चुके भीम सिंह चूण्ड़ावत और कांग्रेस नेता ओंकार लाल मेनारिया भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं।

धरियावद सीट पर बीजेपी की बड़ी चुनौती

धरियावाद सीट बीजेपी विधायक रहे गौतमलाल मीणा के निधन से खाली हुई है। ऐसे में बीजेपी इसे अपनी सीट मानकर चल रही है। सहानुभूति फैक्टर के बूते बीजेपी यहां मज़बूती से ताल भी ठोक रही है। स्व. गौतमलाल मीणा के बेटे कन्हैया लाल मीणा यहां से बीजेपी टिकट के सबसे मजबूत दावेदार हैं। जबकि कांग्रेस में पूर्व विधायक नगराज मीणा इस बार फिर से प्रबल दावेदार हैं। कांग्रेस अगर लगातार दो बार चुनाव हार चुके नेता को टिकट नहीं देने के फॉर्मूले पर अमल करती है, तो नगराज मीणा का टिकट कट सकता है। लेकिन फिर वे बागी होकर ताल ठोक सकते हैं,जिससे कांग्रेस के वोट बैंक में बड़ी सेंधमारी हो जाएगी। नगराज मीणा के अलावा नाथूलाल मीणा, केसर भाई उर्फ केबी मीणा और रूपलाल मीणा की भी दावेदारी जता रहे है। केबी मीणा धरियावद से 2 बार के सरपंच हैं,जबकि रूपलाल मीणा लसाड़िया से 4 बार के सरपंच हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *