CM गहलोत ने टूरिस्ट गाइड्स के मानदेय में 3 गुणा तक बढ़ोतरी, ग्राम विकास अधिकारियों के भत्ते 50 फीसदी बढ़ाए

जयपुर : राज्य सरकार ने प्रदेश में पर्यटन विभाग में रजिस्टर्ड टूरिस्ट गाइड्स का मानदेय वेतन बढ़ाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसका प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है। अब पर्यटक गाइड्स का मानदेय लगभग 3 गुणा ज्यादा हो जाएगा। कोविड-19 महामारी के हालात में टूरिस्ट गाइड्स को बेरोज़गारी, महंगाई में लगातार बढ़ोतरी के भार से थोड़ी निजात मिलेगी। इस फैसले को राज्य में रजिस्टर्ड गाइड्स ने स्वागत किया है।

ग्राम विकास अधिकारियों के भत्तों में की 50 फीसदी की बढ़ोतरी

राज्य सरकार ने ग्राम विकास अधिकारियों के भत्तों में 50 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है । इससे कुल 11,317 अधिकारियों को फायदा होगा। प्रस्ताव के मुताबिक़ ग्राम विकास अधिकारियों का हार्ड ड्यूटी अलाउंस 1500 रुपए हर महीने से बढ़ाकर 2250 रुपये होगा। जबकि अतिरिक्त काम के बदले भत्ता 2500 रुपए हर महीने से बढ़ाकर 3750 रुपए होगा। अगस्त 2021 तक इन ग्राम विकास अधिकारियों के अतिरिक्त भत्ते राजस्व विभाग के पटवारियों के बराबर थे। पटवारियों के भत्ते बढ़ाने के बाद ग्राम विकास अधिकारी भी भत्ते बढ़ाने की मांग कर रहे थे। भत्तों में यह बढ़ोतरी 1 अक्टूबर, 2021 से लागू होगी। जिस से राज्य सरकार पर हर साल करीब साढ़े 12 करोड़ रूपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।

ड्यूटी पर जान गंवाने वाले पुलिस कांस्टेबल के आश्रितों को विशेष पैकेज

मुख्यमंत्री ने ड्यूटी के दौरान प्राण न्यौछावर करने वाले भीलवाड़ा जिले के 2 पुलिस कांस्टेबलों के आश्रितों को विशेष पैकेज के तौर पर 20-20 लाख रुपए देने की भी मंज़ूरी दी है। भीलवाड़ा जिले में इस साल अप्रैल में डोडा-चूरा तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस की नाकाबंदी के दौरान कांस्टेबल पवन कुमार और ओंकार चंद का निधन तस्करों की फायरिंग से हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *