जयपुर: प्रदेशभर मे बीएसटीसी अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर, उपजिलाधिकारी, मंत्रियों को 22 नवम्बर को होने वाली बीएसटीसी-बीएड मामले की सुनवाई मे रीट प्रथम श्रेणी मे बीएसटीसी अभ्यर्थियों के पक्ष मे मजबूत पैरवी की मांग को लेकर प्रर्दशन करते हुए अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है।
पिछले 36 दिनों से लगातार शहीद स्मारक, जयपुर में धरना दे रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों के द्वारा सरकार से मजबूत पैरवी बीएसटीसी अभ्यर्थियों के पक्ष मे हो और सरकार मजबूत पैरवी का प्रेस नोट जारी करे। इस मांग को लेकर बीएसटीसी अभ्यर्थियों ने प्रर्दशन प्रदेश के जिलो मे जाकर किया और मंत्रियों, कलेक्टर, उपजिलाधिकारी को ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौपा।
बीएसटीसी संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष रामदेव चोटिया का कहना है की 22 नवंबर की सुनवाई मे सरकार पैरवी के लिए जोधपुर हाईकोर्ट मे बीएसटीसी अभ्यर्थियों के पक्ष मे मजबूत पैरवी करे और अभ्यर्थियों के साथ न्याय करे। सरकार मजबूत पैरवी नहीं करती है तो 4 लाख अभ्यर्थियों के द्वारा उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों मे जाकर और प्रियंका गांधी की रैलियों मे जाकर अभ्यर्थी कोग्रेस के खिलाफ प्रचार करेंगे। सरकार के पास समय है बीएसटीसी अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो इस को लेकर 22 नवंबर को होने वाली जोधपुर हाईकोर्ट मे सुनवाई मे एजी साहब फिजिकल रूप से उपस्थित होकर मजबूत पैरवी बीएसटीसी अभ्यर्थियों के पक्ष मे करे।


