REET EXAM में पेपर आउट मामले में तार शिक्षा संकुल से भी जुड़े मिले, दो और गिरफ्तार; कई चौकान्ने वाले नाम भी आ सकते है सामने

REET

जयपुर : REET EXAM में पेपर आउट मामले में स्ह्रत्र की पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है।ये पेपर असल में शिक्षा संकुल से लीक हुआ था। भजनलाल को ये पेपर उदाराम ने दिया था और उदाराम को रामकृपाल मीणा ने दिया था। रामकृपाल की त्रिवेणी में शिव शक्ति स्कूल एवं कॉलेज है। इसको सेंटर भी गलत आवंटित किया गया बताया, क्योंकि रामकृपाल का ये कॉलेज ब्लेक लिस्टेट था। इस प्रकरण में कई और चौकान्ने वाले नाम भी सामने आ सकते हैं। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि एसओजी द्वारा रीट परीक्षा पेपर आउट प्रकरण में मुख्य आरोपी भजनलाल को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था। भजनलाल से पूछताछ करने पर सामने आया कि क्रश्वश्वञ्ज का पेपर भजनलाल विश्नोई को उदाराम विश्नोई द्वारा दिया गया था। उदाराम को रामकृपाल मीणा ने दिया था. रामकृपाल मीणा शिव शक्ति पब्लिक स्कूल, त्रिवेणी नगर, गोपालपुरा बाईपास में है। शिक्षा संकुल, जयपुर में स्थित पेपर संग्रहण केन्द्र से परीक्षा से ही पेपर निकालकर दिया गया था।

राठौड़ के अनुसार एसओजी द्वारा उदाराम व रामकृपाल मीणा से पूछताछ की जा रही है और प्रकरण से जुड़े गिरोह के अन्य अभियुक्तगणों व लाभार्थियों की जानकारी प्राप्त की जा रही है। प्रकरण में अब तक कुल 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पेपर लीक प्रकरण से जुड़े अन्य अभियुक्तों के बारे में गहन पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है।

उधर, राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैं एसओजी को ये बात शुरू से ही कह रहा हूं कि पेपर आउट हुआ है और वह शिक्षा संकुल से ही हुआ हैं। मीणा ने आरोप लगाया कि इसमें जिला कॉर्डिनेटर प्रदीप पाराशर का हाथ है जो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.जीपी जारोली का आदमी है। पाराशर की जिला कॉर्डिनेटर के रूप में नियुक्ति ही गलत हुई, क्योंकि वह सरकारी आदमी नहीं हैं। पाराशर ने ही ब्लेक लिस्टेड कॉलेज को रीट का सेंटर आवंटित करवाया उसी के मालिक रामकृपाल है जिसे आज एसओजी ने गिरफ्तार किया हैं। भाजपा से राज्यसभा सांसद ने 17 अक्टूबर 2021 को एसओजी को लिखा पत्र भी सार्वजनिक किया है जिसमें रामकृपाल का उल्लेख करते हुए पेपर लीक शिक्षा संकुल से होने की बात कही गई हैं।

REET REET

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *