जयपुर में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ फिर बढ़ने लगा, रिकवरी दर बढ़ने से थोड़ी राहत

जयपुर में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ फिर बढ़ने लगा, रिकवरी दर बढ़ने से थोड़ी राहत

जयपुर। कोरोना की चल रही तीसरी लहर में संक्रमितों का आंकड़ा कहीं बढ़ तो कहीं घट रहा है। जयपुर में दो दिन की गिरावट के बाद आज फिर 2327 पॉजीटिव मिले, लेकिन प्रदेशभर में कोरोना पीड़ितों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। संतोष की दूसरी बात यह है कि रिकवरी का प्रतिशत भी अब बढ़कर 63 प्रतिशत हो गया है। इस बीच कोरोना से कुल 5 मौते हुई जुसमे जयपुर में तीन, अलवर – बारां में 1-1 मौत हुई है।

प्रदेश के जिलों में कोरोना का हाल

अजमेर में 290, अलवर में 970, बांसवाड़ा में 69, बारां में 84, बाड़मेर में 330, भरतपुर में 161, भीलवाड़ा में 362, बीकानेर में 326, बूंदी में 33, चित्तौड़गढ़ में 244, चूरू में 31, दौसा में 99, धौलपुर में 112, डूंगरपुर में 125, गंगानगर में 159, हनुमानगढ़ में 347, जयपुर में 2327, जैसलमेर में 94, जालोर में 20, झालवाड़ में 101, झुंझुनूं में 82, जोधपुर में 701, करौली में 89, कोटा में 356 संक्रमित मिले हैं। नागौर में 121, पाली में 385, प्रतापगढ़ में 163, राजसमंद में 50, सवाईमाधोपुर में 131, सीकर में 241, सिरोही में 155, टोंक में 31, उदयपुर में 447 केस मिले हैं।

जयपुर में कोरोना की स्थिति

राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा में 98, मुरलीपुरा में 96, सोड़ाला में 94, वैशाली नगर में 92, कोटपूतली में 91, मानसरोवर में 75, टोंक रोड पर 67, शास्त्री नगर में 64, सीतापुरा में 63, सांगानेर में 62, जिनके पते नहीं मालूम ऐसे 60, पत्रकार कॉलोनी में 57, जवाहर नगर में 56, विद्याधर नगर में 53, अजमेर रोड पर 51, प्रताप नगर में 49, आदर्श नगर में 46, अग्रवाल फॉर्म पर 41, जगतपुरा में 44, न्यू सांगानेर रोड पर 43, दुर्गापुरा में 37, त्रिवेणी नगर में 34, विराट नगर में 33, किरण पथ पर 31, लालकोठी में 31 संक्रमित मरीज मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *