जयपुर : जिले में युवक के हाथ-पैर तोड़ने के मामले में अब एक हिस्ट्रीशीटर की एंट्री हुई है। हिस्ट्रीशीटर प्रदीप रावत ने युवक को पीटने वाली बल्लू गैंग को धमकी दी है। सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए बल्लू ने प्रदीप को जयपुर बुलाया। इसके बाद प्रदीप रविवार रात काे ही जयपुर के मानसरोवर पहुंचा और मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से लाइव वीडियो जारी कर बल्लू को धमकी दी।
हिस्ट्रीशीटर ने बल्लू को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि उसका गांव कोटपूतली के पास सुंदरपुरा है। उसके खिलाफ 12 थानों में 25 मुकदमे दर्ज हैं। कोटपूतली थाने का हिस्ट्रीशीटर हूं, एक बार पता कर लेना। बल्लू बालावास को कहा कि तुम दो-चार हजार रुपए के कट्टे लेकर डराते हो। इतने हथियार तो थाने में जब्त हो चुके हैं। इतना मारूंगा कि सब भूल जाएगा। छोटे-छोटे बच्चों को लेकर जो बदमाशी कर रहे हो, यह सब छोटी हरकत है।
दो दिन पहले बल्लू बालावास गैंग के बल्लू सहित कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर कमेंट करने से गुस्सा होकर सेकेंड ईयर स्टूडेंट राहुल गुर्जर के पैर बांधकर इतना पीटा था कि हाथ-पैर में कई फ्रैक्चर हो गए थे। पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद हिस्ट्रीशीटर प्रदीप रावत और बल्लू बालावास ने आपस में चैलेंज किया। एक-दूसरे ने खुद को जयपुर आने की धमकी दी। अब यह दोनों गैंग एक-दूसरे को मारने की धमकी देने लगे हैं।