मालगाड़ी पटरी से उतरी, कई ट्रेने रद्द

train 12 1643090040 e1643097358974

जैसलमेर: जैसलमेर में मंगलवार सुबह एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से 15 वैगन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के कारण पटरी भी उखड़ गई। मालगाड़ी में भरा लाइम स्टोन भी बिखर गया। दरअसल सोनू माइंस से लाइम स्टोन भरकर निकली मालगाड़ी जेठा-चांधन रेल लाइन पर पटरी से उतर गई। सुनसान इलाके में ट्रेन हादसा होने से कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। रेल प्रशासन को इसकी जानकारी मिलने पर जोधपुर से अधिकारी व कर्मचारी मौके के लिए रवाना हो गए।

 बंद रहेगी 4 ट्रेन

मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने और पटरी के टूटने के कारण जैसलमेर से रेल मार्ग बंद कर दिया गया है। कई ट्रेनों को केवल फलौदी तक ही चलाया जाएगा। जैसलमेर आने वाली लालगढ़ ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। लालगढ़-जैसलमेर, जोधपुर-जैसलमेर और जोधपुर-जैसलमेर स्पेशल ट्रेन को केवल फलौदी तक ही संचालित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जब तक मालगाड़ी को नहीं हटाया जाएगा और ट्रैक सही नहीं हो जाता है, तब तक इस रूट पर 4 ट्रेन बंद रहेगी। मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से पटरी को भी काफी नुकसान हुआ है। रेल प्रशासन अब मालगाड़ी को हटाने में जुट गया है, लेकिन इसमें ज्यादा समय लगने की संभावना है, तब तक रेल मार्ग बंद रहेगा।

train1 1643089436

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *