जयपुर: राजस्थान में वैक्सीनेशन प्रोग्राम को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर मोदी सरकार को घेरा है। गहलोत ने केन्द्र पर समय पर वैक्सीन नहीं देने का आरोप लगाया है। कहा है कि इस कारण से हमें राज्य में बार-बार वैक्सीनेशन प्रोग्राम बंद करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कमी के कारण मंगलवार को भी पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम बंद होने की संभावना है।
सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में आज लगभग 70 हजार वैक्सीन डोजेज बची हैं जो आज लगा दी जाएंगी। वैक्सीन की कमी के कारण आज भी अधिकांश जिलों में वैक्सीनेशन का काम बंद हो गया है। राजस्थान को आवश्यकता के मुताबिक वैक्सीन केन्द्र सरकार से नहीं मिल पा रही है जिसके कारण बार-बार वैक्सीनेशन रुक जाता है जबकि राजस्थान में वैक्सीन का वेस्टेज भी नेगेटिव है
तीसरी लहर से निपटने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी
गहलोत ने कहा कि वैक्सीन की कमी के कारण आमजन परेशान है। मैं केन्द्र सरकार से पुन: निवेदन करता हूं कि राजस्थान को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन दी जाए जिससे जल्द से जल्द वैक्सीनेशन का काम पूरा हो सके एवं तीसरी लहर का खतरा समाप्त हो सके।
65 लाख वैक्सीन का कोटा है जुलाई में निर्धारित
केन्द्र सरकार ने राजस्थान के लिए जुलाई में 65 लाख 20 हजार वैक्सीन की डोज का कोटा निर्धारित किया है। जुलाई के लिए रिजर्व इस कोटे में से 25 फीसदी के हिसाब से प्राइवेट अस्पतालों को 16.30 लाख डोज दी जाएगी, जो इनके लिए रिजर्व है। जुलाई में अब तक करीब 6.49 लाख डोज आ चुकी है। राज्य में इस माह करीब 60 लाख लाभार्थी ऐसे हैं, जिनको दूसरी डोज का समय आ गया है और इन्हे वैक्सीन लगाई जानी है।
