चित्तौड़गढ़: पूर्व भाजपा केबिनेट मंत्री नरपत सिंह राजवी सोमवार को एक निजी यात्रा पर प्रतापगढ़ जाते समय चित्तौड़गढ़ रुके। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के महाराणा प्रताप के खिलाफ दिए गए विवादित बयान पर उन्होंने कहा कि यह बवाल अब थम नहीं सकता। रीट के पेपर लीक के बाद यह सब कांग्रेस की चालबाजिया है जिससे उनके अपने लोग भी आहत है। सबका ध्यान डायवर्ट करने के लिए इस तरह की ओछी बात कही है, जो कि नहीं करनी चाहिए थी। इस अपमान का जवाब विधानसभा चुनाव के दौरान लक्ष्मणगढ़ की जनता उन्हें जरूर देंगी।
कांग्रेस को गरुड़ पुराण करवाना चाहिए
कांग्रेस सरकार के द्वारा भागवत कथा का आयोजन कराने के सवाल पर विधायक राजवी ने हंसते हुए कहा कि भागवत कथा अच्छा है, जितना करो उतना ही अच्छा है। लेकिन कांग्रेस की स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि उन्हें अभी गरुड़ पुराण करवाना चाहिए। अब उनके पास कुछ नहीं बचा है।
आपको बता दे कि देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत 1 मार्च यानि शिवरात्रि से सात दिन तक जयपुर में भागवत कथा का आयोजन करवाने जा रही है। इस घोषणा के बाद यह माना जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेश के हिंदु वोटर्स को साधने की कोशिश में जुट गई है। राजस्थान में 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में जहां कांग्रेस सत्ता वापसी की कोशिशों में लगी हुई है तो वहीं भाजपा के लिए सत्ता पाने की चुनौती है। वहीं अब प्रदेश में ऐसा लग रहा है कि अभी से चुनावी माहौल तैयार हो गया है।