जयपुर : राज्य सरकार ने छठे वेतन का लाभ ले रहे राज्य कर्मचारियों के लिए डीए में बढ़ोतरी कर दी है। छठे वेतनमान का लाभ लेने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों के डीए में 25 % बढ़ोतरी की गई है। अब ऐसे कर्मचारियों का डीए 164 से बढ़कर 189 % कर दिया गया है। बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई 2021 से लागू किया गया है। वित्त विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
इन विभागों के कर्मचारियों को होगा फायदा
राजस्थान पीडब्ल्यूडी के तहत उद्यान,सिंचाई,लैंड डवलपमेंट प्रोग्राम,पीएचईडी, सीएडी, चम्बल डिपार्टमेंट,कोटा, आयुर्वेद और फॉरेस्ट विभाग , राजस्थान वर्क चार्ज्ड एम्प्लॉइज़ रूल्स 2008 के तहत आने वाले सभी कर्मचारियों के डीयरनेस अलॉउंस में यह बढ़ोतरी की गई है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक डीए रेट 164 फीसदी की रहेगी।
राजस्थान रोडवेज़ में भी बढ़ाया गया कर्मचारियों का डीए
वहीं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम यानी राजस्थान रोडवेज़ में भी डीए की बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए गए हैं। रोडवेज़ एमडी संदीप वर्मा ने रोडवेज कर्मचारियों के लिए डीए 164 % से बढ़ाकर 189 % कर दिया है। जोकि 1 जुलाई 2021 से लागू किया गया है। रोडवेज़ में राज्य सरकार के आदेशों के साथ ही डीए बढ़ाने के फैसले को कर्मचारी संघ अच्छा कदम मान रहे हैं। राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन बी. एम. एस. आभार ने इसके लिए रोडवेज एमडी और राज्य सरकार का आभार प्रकट किया है। साथ ही उम्मीद जताई है कि आने वाले महीनों मेंं रोडवेज कर्मियों को वेतन और पेंशन महीने के पहले सप्ताह में मिलने लगेगी।