बीकानेर : शिक्षा विभाग में शिविरा के अनुसार हर साल आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन इस माह में आयोजित होने वाले इस शैक्षिक सम्मेलन को कोरोना संक्रमण काल के कारण स्थगित कर दिया गया है।
शिक्षा निदेशक कानाराम आईएएस ने आज इस संबंध में एक आदेश जारी क्या है इस आदेश के तहत निदेशक में बताया कि राज्य सरकार के गृह कार्य विभाग के दिशा निर्देशानुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल की स्थिति को मध्य नजर रखते हुए 21 और 22 जनवरी को होने वाले राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन को फिलहाल स्थगित किया जाता है।
शैक्षणिक विमर्श के लिए ऐसे वर्कशॉप हर वर्ष आयोजित किए जाते हैं। प्रदेश में स्कूलों में नवाचार और शिक्षकों के शैक्षणिक मंथन को लेकर हर साल राज्य स्तरीय शिक्षक संगठनों का शैक्षिक सम्मेलन होता है।

