अलवर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, उदयपुर में कोरोना का बम फूटा; 21 ने दम तोड़ा

corona, कोरोना

जयपुर। राजस्थान में कोरोना केसों से दो दिन थोड़ी राहत के बाद आज संक्रमितों की संख्या आज फिर एकाएक बढ़ 13049 पर पहुंच गई। कल के मुकाबले आज 3278 पॉजिटिव ज्यादा मिले हैं। अलवर, जोधपुर, श्रीगंगानगर व उदयपुर में मानो कोरोना का बड़ा ब्लास्ट हुआ हो। आज भी कोरोना से 21 लोगो की मौत हुई है। इनमें 4-4 मौते जयपुर व जोधपुर में हुई है।

कोरोना से संक्रमितों के आंकड़ों को जिले वॉर देखा जाए तो जयपुर में 2234, अलवर में 1846, जोधपुर में 1000, श्रीगंगानगर में 801, उदयपुर में 673, भरतपुर में 588, अजमेर में 558, कोटा में 471 व चितौड़गढ़ में 424 कोरोना से संक्रमित मिले।

corona कोरोना

Bulletin 26.1.2022 merged page 001 Bulletin 26.1.2022 merged page 002

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *