प्रदेश में बढ़ते अपराधों और कानून व्यवस्था को लेकर जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे सीएम गहलोत

गहलोत

जयपुर : प्रदेश में बढ़ते अपराधों और कानून व्यवस्था को लेकर गृह विभाग की समीक्षा लेने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ शाम 4 बजे वर्चुअल बैठक करेंगे। इसके साथ ही गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर और गृह विभाग के कई आलाधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे। सीएम गहलोत बैठक में तमाम जिलों के पुलिस अधीक्षकों से उनके इलाकों में हो रहे अपराध और अपराधों की रोकथाम के लिए किए जा रहे कामकाज की जिलेवार वन टू वन फीडबैक लेंगे। इसके अतिरिक्त भू माफिया, मादक पदार्थ तस्करों पर सख्ती बरतने के साथ ही महिला अपराधों की रोकथाम को लेकर भी चर्चा करेंगे। सीएम गहलोत जिलेवार पुलिस अधीक्षकों से उनके कामकाज की रिपोर्ट कार्ड लेंगे। इस दौरान जिन एसपी के कामकाज से सीएम गहलोत संतुष्ट नहीं हुए उन जिलों में एक बार फिर से कानून व्यवस्था सुधारने की चेतावनी दी जा सकती हैं।

उल्लेखनीय है कि धौलपुर जिले के बाड़ी से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को डकैत जगन गुर्जर की ओर से जान से मारने की धमकी देने के बाद यह मामला प्रदेश भर में तूल पकड़ गया है। इस मामले को लेकर खुद विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने मंगलवार रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर घटनाक्रम से अवगत करवाया था। जिसके बाद सीएम गहलोत ने पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। सीएम गहलोत एसपी की बैठक में बैठक में डकैत जगन गुर्जर के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन चलाने के निर्देश भी आलाधिकारियों को देंगे।

हाल ही में गृह विभाग की समीक्षा बैठक के बाद सीएम गहलोत ने कई जिलों में एसपी को बदल दिया था। ऐसे में गुरुवार को होने जा रही इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। गौरतलब है कि अलवर में एक नाबालिग मूक बधिर के साथ दरिंदगी के मामले में विपक्ष ने जमकर गहलोत सरकार को घेरा था और प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल होने का दावा किया था। जिसके बाद से ही सीएम गहलोत लगातार गृह विभाग की निगरानी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *