जयपुर : धौलपुर जिले के बाड़ी में बिजली विभाग के JEN-AEN से मारपीट मामले में सीएम अशोक गहलोत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किये है। सीएम गहलोत ने लिखा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी औधे का व्यक्ति हो। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि धौलपुर जिले के बाड़ी में बिजली विभाग के इंजिनियर के साथ मारपीट की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि अपनी ड्यूटी कर रहे सरकारी कर्मचारियों से इस तरह का व्यवहार किया जाएगा तो वे अपनी जिम्मेदारी कैसे निभाएंगे?
कोविड में जान जोखिम में डाल कर किया काम
सीएम गहलोत ने कहा कि जब कोविड के दौरान हम सब घरों में रहना चाहते थे, तब सरकारी कर्मचारियों ने अपने जीवन तक को दांव पर लगाकर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए व्यवस्था बनाने का काम किया था। अत्यावश्यक सेवाओं जैसे बिजली, जल विभाग के कर्मचारियों/अधिकारियों का काम अत्यधिक चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन चुनौतीपूर्ण कार्य कर रहे इन कर्मचारियों के साथ मारपीट कर कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है।
सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार अपने कर्मठ अधिकारियों को पूर्ण सरंक्षण देगी। भविष्य में भी ऐसी घटनाओं के लिए किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वो कोई भी व्यक्ति हो।
