डॉ. अर्चना शर्मा आत्महत्या प्रकरण पर सीएम गहलोत ने जताया दुःख, बोले- डॉक्टरों को डराया जाएगा वो अपना काम कैसे कर पाएंगे; दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

गहलोत

जयपुर : हेल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा के विधानसभा क्षेत्र लालसोट (दौसा) में एक महिला डॉक्टर के सुसाइड के बाद राजस्थान में यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस घटना पर दुख व्यक्ति किया है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि दौसा में डॉ. अर्चना शर्मा की आत्महत्या की घटना बेहद दुखद है। हम सभी डॉक्टरों को भगवान का दर्जा देते हैं। हर डॉक्टर मरीज की जान बचाने के लिए अपना पूरा प्रयास करता है परन्तु कोई भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना होते ही डॉक्टर पर आरोप लगाना न्यायोचित नहीं है। अगर इस तरह डॉक्टरों को डराया जाएगा तो वे निश्चिन्त होकर अपना काम कैसे कर पाएंगे।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हम सभी को सोचना चाहिए है कि कोविड महामारी या अन्य दूसरी बीमारियों के समय अपनी जान का खतरा मोल लेकर सभी के सेवा करने वाले डॉक्टरों से ऐसा बर्ताव कैसे किया जा सकता है। इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है एवं दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा कहना है कि दुःखद घटना है, पूरे प्रकरण में जिस भी स्तर पर लापरवाही हुई है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *