जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सरकार के तीन प्रमुख महकमों सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियात्रिंकी विभाग और स्वायत्त शासन विभाग में कुल 1092 पदों की भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 21 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी है। मई में सभवतः इसकी लिखित परीक्षा आयोजित होगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती-2022 का जो विज्ञापन जारी किया गया है उसके अनुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग में कनिष्ठ अभियंता (सिविल) डिग्रीधारक के कुल 422, कनिष्ठ अभियंता (सिविल) डिप्लोमाधारक के कुल 66 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
इसी प्रकार जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में कनिष्ठ अभियंता (सिविल) डिग्रीधारक के 204 पद, कनिष्ठ अभियंता (सिविल) डिप्लोमाधारक के 101 पद, कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक/विद्युत) डिग्रीधारक के 37 और कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक/विद्युत) डिप्लोमाधारक के 37 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। स्वायत्त शासन विभाग में कनिष्ठ अभियंता (सिविल) डिग्रीधारक के 145 पद, कनिष्ठ अभियंता (सिविल) डिप्लोमाधारक के 36 पद, कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) डिग्रीधारक के 44, कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) डिप्लोमाधारक के 11 पदों पर आवेदन मांगे गए है। इसमें दिव्यांगों, पूर्व सैनिकों, उत्कृष्ट खिलाडिय़ों के कोटे का प्रावधान भी किया गया है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री डॉ. महेश जोशी आज ही इस सिलसिले में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरीप्रसाद शर्मा से मिले थे। डॉ. जोशी पहले भी शर्मा के साथ भर्तियों को लेकर आधिकारिक बैठक कर चुके हैं। उन्होंने भर्ती विज्ञप्ति जारी करने का स्वागत किया और कहा कि योग्य युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंंगे।

