कोरोना पर मंथन : गहलोत बोले, अभी बातें कम, काम ज्यादा करने का वक्त

कोरोना पर मंथन
  • कोरोना को लेकर गांवों में गंभीरता नहीं
  • अनटाइड फंड का पैसा कोविड मैनेजमेंट में काम ले पंचायतें

जयपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पर कंट्रोल के उपायों पर लाइव मंथन में सीएम गहलोत ने कहा- अभी बातें कम, काम ज्यादा करने का वक्त है। पहली लहर में हम सबको साथ लेकर चले थे। दूसरी वेब अचानक आई, उसने देश को हिलाकर रख दिया, हाहाकार मच गया। पिछली बार दवा ऑक्सीजन, वेंटीलेटर खाली पड़े रहे। इस बार एक-एक बेड की सिफारिश आती है, डॉक्टर कहते हैं कि किसे हटाकर दें। कोरोना गांवों में घुस गया है, यह विस्फोटक है।

15 ऑक्सीजन प्लांट को बढ़ाने की मांग

सीएम गहलोत ने कहा-पिछली बार इटली ने 60 साल से ऊपर वालों का तो इलाज ही बंद कर दिया था, हमारे यहां तो परंपराएं हैं कि गहने बेचकर भी इलाज करवाते हैं। हम पीएम, गृह मंत्री के सपंर्क में हैं। 15 ऑक्सीजन प्लांट को बढ़ाने की मांग की है। 70 जगह शहरों में ऑक्सीजन प्लांट लगवाए जा रहे हैं। कोरोना पर कंट्रोल के उपायों पर करीब 3 घंटे वीसी चली। सीएम, मंत्री, विपक्ष के नेता, अफसर, जनप्रतिनिधियों ने अपनी बातें रखीं।

विस्फोटक हालात बने तो रोकना मुश्किल

सीएम ने कहा- हमें मदद करने से पहले यह नहीं देखना है कि वह किस पार्टी का है, हमें हर मरीज की मदद करनी है। पार्टी, जाति, धर्म से ऊपर उठकर हमें मदद करनी है। अगर 15 दिन बाद भी विस्फोटक हालत बन जाती है तो इसे रोकना मुश्किल होगा। बजट काम नहीं आएगा, अनुशासन काम आएगा।

कटारिया बोले- यह किसी पार्टी, जाति की बीमारी नहीं

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा, यह किसी पार्टी, जाति की बीमारी नहीं है, हम मरीज को सही जगह पहुंचाएं। बाहर से आने वालों को सख्ती से क्वारेंटाइन किया जाए।

कोरोना को गांव वाले समस्या मान ही नहीं रहे : डीजीपी

डीजीपी एमएल लाठर ने कहा- कोरोना को लेकर गांवों में गंभीरता नहीं दिखाई दे रही है। समस्या का समाधान तभी हो सकता है, जब समस्या को स्वीकार करें। हमें बीमारी को गंभीरता से लेना है। गांव के जनप्रतिनिधि ही लोगों को समझा सकते हैं। कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर अपनाकर ही बचा जा सकता हैं।

26 दिन बाद दोगुना हो जाएंगे एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन ने प्रजेंटेशन में बताया कि राजस्थान में कोरोना के केस इसी रफ्तार से बढ़ते रहे तो 26 दिन बाद एक्टिव मरीज दोगुने हो जाएंगे। गांवों में 1.3 करोड़ घरों का सर्वे किया है। 6 लाख लोगों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं। अभी 2 लाख एक्टिव केस हैं, 26 दिन बाद यानी 6 जून के आसपास ही प्रदेश में 4 लाख एक्टिव मरीज हो जाएंगे।

अनटाइड फंड का पैसा कोविड मैनेजमेंट में काम ले सकेंगी पंचायतें

पंचायत राज विभाग की सचिव मंजू राजपाल ने बताया कि 15 वें वित्त आयोग के 1931 करोड़ रुपए प्रदेश की 11 हजार से ज्यादा पंचायतों को रिलीज किए हैं। मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भी केंद्र ने पंचायतों को अनटाइड फंड का पैसा जून की जगह अभी दे दिया है, जिसे रिलीज किया जा रहा है। पंचायतों के पास पहले भी अनटाइड फंड का पैसा है। पंचायतें अनटाइड फंड का पैसा कोविड मैनेजमेंट में काम ले सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *