बीजेपी ने गहलोत सरकार के खिलाफ जारी किया ब्लैक पेपर

1638628239

जयपुर: JECC सीतापुरा में प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के पहले दिन शनिवार को बीजेपी ने प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया है। ब्लैक पेपर का टाइटल ‘राजस्थान की झूठी कांग्रेस सरकार के काले 3 साल- ये है आज का राजस्थान दिया गया है।

साथ ही प्रदेश में बेतहाशा बढ़ते अपराध,रेप,बेरोजगारी,ठप विकास,युवा और किसानों से धोखा, मंत्री-नेताओं का अपने रिश्तेदारों को मौका,बिजली-पानी में लूट और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे भी इस ब्लैक पेपर में शामिल किए गए हैं। दूसरी तरफ केन्द्र की मोदी सरकार के विकास के कामों और उपलब्धियों को लेकर भी राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया है। ब्लैक पेपर और राजनीतिक प्रस्ताव दोनों को लेकर अब बीजेपी जनता के बीच जाएगी। साथ ही राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जयपुर में जन आक्रोश रैली करेगी।

17 दिसम्बर को कांग्रेस के खिलाफ रैली

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने प्रेसवार्ता कर कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार 17 दिसम्बर को अपने 3 साल का जश्न मनाने जा रही है। प्रदेश में जर्जर अर्थव्यवस्था, ठहरा हुआ विकास, लचर कानून व्यवस्था, लूट और झूठ की सरकार, सरकार में अंदरूनी कलह, लोगों को गुमराह करने, 6 सलाहकारों की नियुक्ति,महिला-दलितों पर अत्याचार, रेप, भ्रष्टाचार का तांड़़व, मुख्यमंत्री के सामने शिक्षकों ने कहा कि तबादलों में हमने पैसा दिया। महंगी बिजली खरीदने जैसे मुद्दों को लेकर प्रदेश कांग्रेस सरकार को बीजेपी सड़कों पर उतरकर घेरेगी। जल्द ही जयपुर में बड़ी जन आक्रोश रैली होगी। आंदोलन की शुरूआत अलग अलग जिलों में रैलियों से हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *