सैंपलिंग और वैक्सीनेशन में ढिलाई बरतने पर भरतपुर CMHO मनीष चौधरी APO

CMHO cmho manesh chaudhri

भरतपुर : कोरोना की तीसरी लहर में ढिलाई बरतने के लिए भरतपुर CMHO मनीष चौधरी को APO कर दिया गया है। देर रात चिकित्सा विभाग ने CMHO मनीष चौधरी के APO करने के आदेश जारी किए। अब अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह CMHO का काम देखेंगे।

CMHO के APO किए जाने के आदेश में बताया गया है कि जिले में वैक्सीनेशन की रफ़्तार काफी कम रही। प्रदेश में 18 साल से ज्यादा उम्र 94.1 प्रतिशत लोगों के वैक्सीन लग चुकी है, लेकिन भरतपुर में यह आंकड़ा सिर्फ 83.2 फीसदी है। इसके अलावा 15 से 18 साल के बच्चों में वैक्सीनेशन की रफ़्तार काफी धीमी है। प्रदेश में 53.1 प्रतिशत बच्चों के कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, लेकिन भरतपुर में यह आंकड़ा सिर्फ 49.7 प्रतिशत ही है।

इसके अलावा जिले में सैंपलिंग को बढ़ाने के आदेश के बाद भी सैंपलिंग की रफ्तार नहीं बढ़ी। पिछले 15 दिनों में रोजाना 10 लाख की जनसंख्या पर 484 सैंपल ही लिए गए, जबकि जिले में इस समय पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2 हजार 949 हो चुकी है। जिले में कोरोना संक्रमण दर 30.26 प्रतिशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *