सीआईडी सीबी ने Kamlesh Prajapat Encounter का सीन रिक्रिएट किया
बाड़मेर: बहुचर्चित कमलेश एनकाउंटर(Kamlesh Prajapat encounter) मामले की जांच अब सीआईडी सीबी कर रही है। सीआईडी सीबी ने एनकाउंटर स्थल पर घटना का सीन रिक्रिएट करवाया। इस दौरान जोधपुर रेंज प्रभारी एडीजी संजय अग्रवाल भी मौजूद थे। इससे पहले एफएसएल टीम बुधवार सुबह करीब 11 बजे कमलेश प्रजापति के घर पर पहुंची। टीम कमलेश प्रजापति…
