बृज भूमि कल्याण परिषद की बैठक में अतुल शर्मा को किया शहर महामंत्री नियुक्त

बृज भूमि

भरतपुर : बृज भूमि कल्याण परिषद की बैठक बागड़ वाले हनुमानजी पर आयोजित हुई। बैठक में पूर्व में आयोजित कार्यक्रमो की समीक्षा भी की गई। परिषद के आगामी कार्यक्रमो की रूप रेखा पर चर्चा की गई। बैठक में बृज भूमि कल्याण परिषद की अनुशंसा पर शहर अध्यक्ष लोकेश पाराशर ने मालीपुरा सेवर निवासी अतुल शर्मा को शहर महामंत्री नियुक्त किया। बृज भूमि कल्याण परिषद के प्रदेश महासचिव अनिल भारद्वाज ने अतुल शर्मा का दुप्पटा पहनाकर परिषद में स्वागत किया।

परिषद की कार्यप्रणाली समझाते हुए परिषद का प्रमुख एजेन्डा बृज कल्याण बोर्ड के विषय मे विस्तार से अवगत करवाया। उन्होंने बैठक में कहा कि परिषद का पूरा ध्यान अब मेवात पर केंद्रित करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि विगत दिनों कार्यकारणी सदस्यों के साथ इस इलाके का सघन दौरा किया वहाँ अपराध की घटनाओं में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है। बृज की धरोहरो छति पहुँचाई जा रही है। वहाँ के स्थानीय लोगो को परिषद के साथ जोड़ कर जनजागरण करने की आवश्यकता है। बैठक में जिलामहामंत्री नेत्रकमल मुदगल, भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान भरतपुर जिला संयोजक देवाशीष भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष आनन्द बिहारी, शहर उपाध्यक्ष राजीव तिवारी, गिरधारी गुप्ता,जतिन सोनी, रोशन कोली आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *