जयपुर: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से आयोजित सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी (APRO) के 76 पदों पर परीक्षा 24 अप्रैल 2022 को होगी। बोर्ड ने इसके लिए संशोधित आधिकारिक नोटिस भी जारी किया है। पहले इसमें टीएसपी क्षेत्र को नहीं जोड़ा गया था, अब बोर्ड ने नया नोटिस जारी कर टीएसपी क्षेत्र को शामिल किया है। पूर्व में अनुसूचित क्षेत्र के जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन कर दिया है उन्हें अपने आवदेन में संशोधन करने की सुविधा दी गई है। वे अपने आवेदन में पुनः संशोधन कर सकते है। जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन नहीं किया है वह भी आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी से 14 फ़रवरी तक फॉर्म भर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।