अलवर: अलवर में 150 फीट गहरी खदान का एक हिस्सा ढह गया। खदान में जेसीबी सहित ड्राइवर दब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद ड्राइवर के शव को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि यहां अवैध खनन किया जा रहा था।
दरअसल, टहला में खोह क्षेत्र में गोरखी खान है। यहां मंगलवार सुबह ड्राइवर मदन जेसीबी की मदद से पत्थरों को तोड़ने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक खान का हिस्सा ऊपर से ढह गया। पत्थर ढहने से जेसीबी समेत ड्राइवर इसमें दब गया। मौके पर एक डंपर भी था, जो भी इन पत्थर में दब गया। सूचना मिलने पर पुलिस व माइनिंग डिपार्टमेंट के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया।
माइनिंग डिपार्टमेंट की लापरवाही
जानकारी के अनुसार इस मामले में माइनिंग डिपार्टमेंट की भी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। खान जमीन से करीब 150 फीट तक गहरी हो चुकी है। यह भी बताया जा रहा है कि यहां खनन के दायरे से बाहर अवैध खनन किया जा रहा था। खनन में कोई सेफ्टी उपकरणों का उपयोग नहीं हो रहा था। अब माइनिंग डिपार्टमेंट के अधिकारी हर पहलुओं की जांच करेंगे।
