अजमेर: स्टेट महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2021 झुंझुनू में अजमेर की स्वस्ति आर्या चौधरी ने रविवार को 48 किलो केटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है। झुंझनु के योगी स्टेडियम में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में भरतपुर की बॉक्सर को शिकस्त देकर यह जीत हासिल की है। समापन समारोह में बेस्ट बॉक्सर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब भी स्वस्ति को दिया गया।
अजमेर के फायसागर रोड पर रहने वाली स्वस्ति आर्या चौधरी ने स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में तीसरी बार गोल्ड मेडल जीता। स्वस्ति के पिता यतीन्द्र शास्त्री मेयो कॉलेज में योगा ट्रेनर है। स्वस्ति ने बताया कि वह दो बार पहले गोल्ड मेडल जीत चुकी है और नेशनल टूर्नामेन्ट में भाग ले चुकी है। इस बार भी वह हिसार हरियाणा में होने वाले नेशनल टूर्नामेंट में भाग लेंगी । पिछली बार जो कमियां रह गई थी, उसे पूरा कर इस बार पूरी ताकत व जुनून के साथ भाग लेंगी और प्रयास करेगी कि वहां भी उसे गोल्ड मेडल मिले।
झुंझनु में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में अजमेर की रेशमा सचानी ने भी 57 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल व अजमेर की ही कुनुप्रिया ने भी 54 किलो वेट कैटेगरी में कांस्य पदक हासिल किया है।