ACB का एक्शन : खान विभाग के एएमई और यूडीसी को 6 हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ा

उदयपुर : उदयपुर की ACB स्पेशल यूनिट ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए खान विभाग के सहायक खनिज अभियंता और यूडीसी को 6 हजार की रिश्वत लेते धर दबोचा। आरोपी कर्मचारियों ने एक निर्माणाधीन सरकारी विद्यालय के लिए एसटीपी जारी करने की एवज में रिश्वत राशि मांगी थी।

एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि ठेकेदार नागेंद्र सिंह से नियमों के आधार पर खान विभाग में रॉयल्टी जमा करवाने के बावजूद एनओसी जारी करने के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी। ACB यूनिट ने शिकायत का सत्यापन कर बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक प्रमेंद्र कुमार के नेतृत्व में ऋषभदेव में खान एंव भू विभाग कार्यालय में कार्रवाई की। टीम ने सहायक खनिज अभियंता (एएमई) नरेंद्र जटिया को 5 हजार और वरिष्ठ सहायक (यूडीसी) हरिप्रसाद राव को 1 हजार रूपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी कर्मचारियों ने परिवादी नागेंद्र से एनओसी जारी करने के एवज में 7500 रूपए रिश्वत मांगी थी।

ओझा ने बताया कि ऋषभदेव इलाके में रमसा योजना के तहत ठेकेदार नागेंद्र सिंह एक सरकारी विद्यालय का निर्माण करवा रहा है। इसी के तहत रेती का उपयोग करने के लिए उसने तय सरकारी नियमो के तहत कुल निर्माण की लागत की 21 हजार की रॉयल्टी भी जमा करवाई। इसके बाद भी आरोपी कर्मचारी ठेकेदार को एनओसी नहीं दे रहे थे और लगातार चक्कर कटवा रहे थे। इसके बाद परिवादी ने एसीबी को शिकायत की थी।जानकारी में यह भी सामने आया है कि वरिष्ठ सहायक अगले साल ही रिटायर्ड होने वाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *