श्रीगंगानगर : श्रीगंगानगर का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कार्यालय भ्रष्टाचार को लेकर लगातार विवादित रहा है। पिछले दिनों कार्यालय के दो कर्मचारियों के रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार होने का मामला अभी ठंडा हुआ ही था कि बुधवार को फिर 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए एक कर्मचारी को रंगे हाथो एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीएसपी भूपेंद्र सैनी ने बताया कि केसरीसिंहपुर के सन्नी स्वीट हाउस के मालिक सुजीतसिंह ने ब्यूरो में शिकायत दी थी कि सीएमएचओ कार्यालय के लिपिक प्रवीण खत्री मिठाई के सैंपल नहीं भरने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर रहा हैं।
इस पर एसीबी द्वारा शिकायत की तस्दीक करवाई गई और आज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य भवन में ही कार्यालय के लिपिक प्रवीण खत्री को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।गौरतलब है कि रिश्वत लेते समय उनके कार्यालय में खाद्य निरीक्षक लक्ष्मीकांत गुप्ता भी मौजूद थे। बतादे सीएमएचओ कार्यालय में रिश्वत का खेल कोई नया नहीं है कुछ महीने पहले भी विभाग के ही 2 कर्मचारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए थे आज एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है ।
वहीं अभी खाद्य निरीक्षक लक्ष्मीकांत गुप्ता से भी पूछताछ की जानी है। इधर, विभाग में एसीबी की कार्रवाई की भनक लगते ही सीएमएचओ डॉक्टर गिरधारी लाल मेहरडा भी अपने कार्यालय से गायब हो गए।एसीबी टीम में डीएसपी भूपेंद्र सिंह,सीआई लक्ष्मीकांत एवं स्टाफ कर्मचारी शामिल रहे।इस बार मीडिया कर्मियों को कार्यवाही की फोटो नहीं करने दी गई । बताया गया कि जिस जगह पर कार्यवाही हो रही है उस स्थान पर वीडियोग्राफी करने के आदेश विभाग से नहीं आए हैं। इस कारण फोटोग्राफी नहीं की जा सकती। भूपेंद्र सोनी डीएसपी ने बताया कि विभागीय आदेशों के अनुसार केवल आरोपी का ही फोटो लिया जा सकता है।विभागीय कार्यवाही जिस कमरे में हो रही है उसका वीडियो ग्राफी नहीं की जा सकती।