जयपुर : प्रदेश में REET, JEN और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। एसओजी द्वारा पेपर आउट की बात सामने आने के बाद अब छात्रों ने भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। गुरुवार को भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान विश्वविद्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग कर एबीवीपी के पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा ने कहा कि गहलोत सरकार की देखरेख में पेपर लीक हुआ है। ऐसे में जब तक भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती हमारा आंदोलन जारी रहेगा। होशियार मीणा ने कहा कि सरकार आज भी छात्रों पर लाठीचार्ज कर अपनी गलती छुपाने का काम कर रही है। लेकिन हम सरकार के हिटलर शाही रवैया से डरेंगे नहीं।
दरअसल, राजस्थान पुलिस द्वारा REET भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के बाद स्वीकार की गई है। जिसके बाद छात्रों के साथ राजनीतिक दलों ने भी सरकार के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है। ऐसे में देखना होगा लगातार विरोध के बाद क्या सरकार नियुक्ति की ओर बढ़ रही REET भर्ती परीक्षा को रद्द करवाती है।
वहीं राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से भर्ती परीक्षा की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई है। बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। सरकार नकल को रोकने के लिए सख्त कानून भी बनाए। ताकि भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा ना दोहराई जाए।