धौलपुर : चम्बल से सटे धौलपुर क्षेत्र में इन दिनों नामी डकैत जगन गुर्जर और बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के बीच एक दूसरे को देख लेने की धमकी के चल रहे शीत युद्ध से पूरे क्षेत्र में तनाव के हालात बने हुए है। दोनों ही एक दूसरे को वीडियो जारी कर फिल्मी अंदाज में धमकियां देने में लगे हुए है। इन खुली धमकियों के बावजूद भी जगन गुर्जर पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा है। डकैत का एक वीडियो फिर सामने आया है। इसमें वह पुलिस को दूर रखकर एमएलए को दो-दो हाथ करने के लिए ललकार रहा है। कह रहा है, ‘अकेला तेरे घर आकर मारूंगा।’ उसने मलिंगा पर भाजपा नेता जसवंत गुर्जर की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप लगाया। उधर, विधायक ने भी उसकाे चुनौती दी है ‘ छिपकर क्यों बैठा है, मर्द का बच्चा है तो सामने आ। मेरे कुत्ते को भी हाथ लगाया तो तुझे तबाह कर दूंगा।’ अगर मर्द का बच्चा है तो मेरे सामने आए। इतनी गोलियां मारूंगा कि पोस्टमार्टम करते हुए डॉक्टर भी सोचेगा, इतने छेद कहां से आए।
पुलिस डकैत के ठिकानों पर दे रही दबिश
डकैत ने पहले भी वीडियो के जरिए चैलेंज किया था। तब विधायक ने भी कहा था- ‘जहां बोलेगा आ जाऊंगा, हिम्मत है तो सामने आकर बात कर।’ उसी के जवाबी हमले में डकैत के दो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। हालांकि वीडियो कहां से वायरल हुआ है, इसका पता नहीं चल पाया है। कई सोशल मीडिया ग्रुप्स में ये वीडियो चल रहा है। वहीं, एसपी शिवराज मीणा ने कहा कि पुलिस डकैत की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। गुर्जर पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
गुर्जर का आरोप- रासुका में फंसा रहे हैं
वीडियो में डकैत कह रहा है कि मलिंगा ने उसे भाजपा नेता जसवंत सिंह गुर्जर की हत्या करने को कहा था। धौलपुर के पूर्व एसपी केसर सिंह शेखावत भी उसके साथ शामिल थे। शेखावत ने हत्या के बाद मामले को हल्का करने का आश्वासन दिया था। इस कारण ही बाड़ी कस्बे में हंगामे और फायरिंग के बाद गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उससे हथियार बरामद नहीं किया था। उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था। जमानत पर बाहर आने के बाद भी उसने जसवंत की हत्या नहीं की तो इसी रंजिश में मलिंगा उसे रासुका में जबरन फंसा रहे हैं। वीडियो में उसने सीएम अशोक गहलोत का नाम भी लिया। बोला- ‘आप राज के मालिक हो, ईमानदारी से मामले की सीबीआई जांच कराओ।’
वीडियो में डकैत जगन, MLA को खुला चैलेंज देता है। वह कहता है, गहलोत और पुलिस प्रशासन 15 मिनट का विराम दे और बाड़ी विधायक दो-दो हाथ करने को तैयार रहें। उसने यह भी कहा, कोटा एसपी केसर सिंह शेखावत और धौलपुर एसपी शिवराज मीणा विधायक के घर धोक लगाते हैं।
विधायक बोले- पुलिस बीच में नहीं आएगी, मर्द का बच्चा है तो सामने आ
इस बीच, बाड़ी विधायक मंगलवार देर रात सीएम अशोक गहलोत से मिलने जयपुर पहुंचे। वहां से धौलपुर लौटने पर बुधवार को कहा, ‘पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने मुझे सुरक्षा देने के लिए कहा था, मैंने मना कर दिया। मेरे घर पर पुलिस-प्रशासन की कोई सुरक्षा नहीं है। जगन चाहे जब आ जाए। मैं खुले में घूम रहा हूं, लेकिन वह तो छुपकर बैठा है। अगर मर्द का बच्चा है तो मेरे सामने आए। इतनी गोलियां मारूंगा कि पोस्टमार्टम करते हुए डॉक्टर भी सोचेगा, इतने छेद कहां से आए। मेरे घर के कुत्ते को भी हाथ लगाया तो तुझे और तेरे परिवार को तबाह कर दूंगा।’
उधर , भाजपा नेता पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने कहा कि बाड़ी विधायक और डकैत में पहले से दोस्ती रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में जगन गुर्जर ने मलिंगा के इशारों पर उनके ऑफिस में घुसकर कार्यकर्ता के पैर में 2 गोली मारी थी। मलिंगा के इशारों पर तत्कालीन धौलपुर एसपी केसर सिंह शेखावत पेशी के दौरान भी जगन को घर भेज देता था। भाजपा नेता का आरोप है कि मलिंगा के इशारे पर जगन उनके खिलाफ साजिश रच रहा था।