बांसवाड़ा : आज़ादी के हीरक जयंती के उपलक्ष्य में विप्र फाउंडेशन के युवा प्रकोष्ठ की ओर से लक्षित 26 यूनिट रक्तदान बाँसवाड़ा ब्लड बैंक में किया गया। विप्र फाउंडेशन के महामंत्री जनक भट्ट ने बताया कि प्रातः 11 बजे रक्तदान शिविर का उद्घाटन विप्र संरक्षक मंडल के अध्यक्ष जयप्रकाश पण्ड्या के द्वारा जिला अध्यक्ष योगेश जोशी, जिला संरक्षक दीपक जोशी, संरक्षक मंडल सचिव ललित कुमार जोशी, नगर अध्यक्ष ललित मोहन जोशी, विप्र फाउंडेशन जिला युवा अध्यक्ष विकास भट्ट, वीसीसीआई के जिला अध्यक्ष के. के. शुक्ला, परशुराम सेवा समिति के अध्यक्ष नारायण लाल त्रिवेदी और विप्र युवा रक्तवीरो की उपस्थिति में किया गया। संरक्षक मंडल अध्यक्ष पण्ड्या ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आजादी के संघर्ष के समय अंग्रेजों रूपी शत्रु के विरुद्ध रक्त बहाने की जरूरत थी परन्तु शांतिकाल मे नर सेवा नारायन सेवा का भाव रखते हुए मानवता की सेवा हैतु रक्तदान की आवश्यकता है।
रक्तदान शिविर प्रभारी निमेश पण्ड्या ने बताया कि प्रातः काल 11 बजे से शुरू हुए रक्तदान के सिलसिले में 26 युवा युवतियों ने रक्तदान किया। इस दौरान दंपति कामिनी-मयंक आचार्य, अध्यापिका-छात्रा कीर्ति आचार्य-पालक जैन, वीरेंद्र भट्ट ने 35वी बार और लक्ष पण्ड्या ने 11वी बार रक्तदान के साथ जनक भट्ट, निमेश पंड्या, चिराग त्रिवेदी, प्रक्षज मेहता, अतुल व्यास, गौरव एम भट्ट, अंकित भट्ट, गुंजल पाठक, नितिन व्यास, चिराग भट्ट, उदित व्यास, पराग जोशी, गौरव जोशी, गौरव पण्ड्या, प्रदीप परमार, राजेन्द्र शर्मा, शुभम पाठक, सुयश पाठक, मुकुल चौबीसा और कपिल पारीक ने रक्तदान किया। तीन रक्तदाताओं के रक्त समूह दुर्लभ होने से उन्हें आरक्षित रखा गया। इस अवसर पर अध्यक्ष योगेश जोशी ने ब्लड बैंक प्रभारी नरेंद्र बधेल, राजेन्द्र सोनी, अनिल भोई, श्वेता पॉल और रेड ड्राप सोसाइटी के राहुल सराफ, शरद त्रिवेदी और चंद्रेश व्यास को विप्र फाउंडेशन की ओर से धन्यवाद दिया।