हनुमानगढ़। वरिष्ठ पत्रकार राजू रामगढ़िया और योगेंद्र पाल सिंह के पिता सरदार सुरजीत सिंह रामगढ़िया की 11वीं पुण्यतिथि पर ह्यूमन सोशल फाउंडेशन द्वारा एसकेडी यूनिवर्सिटी के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एसकेडी यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित किए गए इस शिविर में कुल 201 यूनिट रक्तदान किया गया। जंक्शन के लाइफलाइन ब्लड बैंक और टाउन के सहारण ब्लड बैंक द्वारा रक्त का संग्रह किया गया।
पत्रकार राजू रामगढ़िया ने बताया कि रक्तदान शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, बलवीर बिश्नोई, भूपेंद्र चौधरी, जिला चिकित्सालय के पूर्व पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा, पुरोहित ब्लड बैंक श्रीगंगानगर के प्रभारी डॉ. विष्णु पुरोहित, एनएम लॉ कॉलेज के छात्रसंघ उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, अमरपुरा थेहड़ी सरपंच रोहित स्वामी, पार्षद भूपेंद्र नेहरा और समाजसेवी नवनीत पूनिया ने विशिष्ट अतिथियों के रूप में शिरकत की।
रामगढ़िया ने बताया कि रक्तदान शिविर में सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। वहीं समाजसेवा में उल्लेखनीय कार्य करने पर एक रुपया रोज सेवा संस्था बीकानेर, नागरिक सुरक्षा मंच हनुमानगढ़ टाऊन, सूचना का अधिकार जागृति संस्थान हनुमानगढ़ जंक्शन, जननायक यूथ क्लब चौटाला को विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में ह्यूमन सोशल फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सचिन सिंगला, विक्रम धूड़िया, अभिमन्यु नथैया, विजय जांगिड़, वेदु झोरड़ का विशेष सहयोग रहा।

