पायलट बाहरी नहीं भारी है, गीदड़ क्या करेंगे शेर का शिकार- इन्द्राज

जयपुर : पायलट गुट के विधायक इंद्राज गुर्जर ने निर्दलीय विधायक रामकेश मीना के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पायलट बाहरी नही भारी है। जंगल में शेर के खिलाफ गीदड़ समूह बनाते हैं लेकिन सभी गीदड़ मिलकर भी शेर का शिकार नहीं कर पाते हैं।

पायलट जैसा कोई दूसरा नेता हो तो बताएं

इन्द्राज ने निर्दलीय रामकेश मीणा पर हमलावर होते हुए कहा कि ये प्रकृति का नियम है कि ताकतवर के खिलाफ कमजोर लोगों का समूह बनता है। उन्होंंने कहा कि कांग्रेस के अंदरूनी मामलों में दखल देने वाले ये निर्दलीय होते कौन हैं। कांग्रेस के पास खुद के 107 विधायक है। जो आदमी तीन चुनाव अलग-अलग पार्टियों से लड़ा वे कांग्रेस को ज्ञान देने का काम किस हैसियत से कर रहे हैं। पायलट के परिवार ने तो अलग-अलग क्षेत्रों से चुनाव लड़ा और जीता भी हैं। ऐसा कोई और नेता हो तो बताएं। पायलट परिवार सबको साथ लेकर चलता हैं।

गुर्जर-मीणा को एक जाजम पर पायलट ही लेकर आए

रामकेश की ओर से जातीय वैमनस्यता के लगाए आरोपों का जवाब देते हुए इन्द्राज ने कहा- पायलट ने तो 2008 के बाद पूर्वी राजस्थान में आई गुर्जर-मीणा खाई को पाटने का काम किया हैं। जातीय विद्वेष होता तो गुर्जर मीणाओं ने एक साथ वोट कैसे दे दिया। रामकेश अकेले की ये पीड़ा हो सकती है। पायलट के साथ तो गुर्जर हो या मीणा सब साथ हैं। रामकेश की अंगुली कहां फंसी है ये सब कुछ सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि आलाकमान सब गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं।

सियासी जंग के रंग

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे के बीच चल रहे सियासी जंग में दोनों ही गुट एक दूसरे पर हमला करने से नही चूक रहे है। पहले कल गंगापुर से निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने पायलट को बाहरी बताया था तो उसके जवाब में पहले पायलट समर्थक विधायक मुरारीलाल मीणा उतरे थे। आज इन्द्राज गुर्जर मैदान में कुदे। इन्द्राज ने रामकेश और निर्दलीय विधायको को एक रूप में इंगित करते हुए उन्हें गीदड़ की संज्ञा दे डाली।

मुरारीलाल मीणा ने भी कहा था पायलट 36 कौम के नेता हैं। उन्होंने कहा कि गुर्जर और मीना समाज के बीच सदियों से ही अच्छे और दोस्ताना संबंध रहे है। कुछ राजनीतिक साजिशो की वजह से इनमें दूरियां आ गई थी लेकिन गत विधानसभा चुनाव में गुर्जर मीणा ने पायलट का हाथ मजबूत करते हुए एकसाथ वोट दिए थे। इस बीच शाम को होने वाली निर्दलीय विधायको की बैठक से पूर्व इन्द्राज के इस बयान को महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *