जयपुर: चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने पीसीसी में रायशुमारी के बाद कहा कि जरुरत पड़ी तो छक्का भी मारा जाएगा,अभी कम रन की है जरुरत इसलिए आराम से इंतजार कर रहे हैं। हमारी बात सुनी जा रही है, तभी तो हारे हुए प्रत्याशियों को बुलाया गया है, कल रात मुख्यमंत्री निवास पर हुए डिनर में नहीं आने पर बोले वेद प्रकाश सोलंकी की कल चाकसू विधानसभा क्षेत्र में जरूरी कार्यक्रम था।
प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में आज लंच में जाएंगे , उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में अच्छा काम हो रहा है आगे भी होता रहेगा। रायशुमारी के परिणाम के बारे में पूछा गया तो सोलंकी बोले- ‘मंथन तो हुआ है, अब इससे अमृत निकलता है या हलाहल, निकलने दो फिर देखते है।