जयपुर। कांग्रेस भी भाजपा की तर्ज पर सभी जिला मुख्यालयों पर अपने भवन बनाएगी। वर्तमान में कुछ ही जिलों में कांग्रेस के अपने भवन हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने राजस्थान प्रभारी अजय माकन की उपस्थिति में हुई प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में ये जानकारी दी और प्रभारी जिला प्रभारियों से कहा कि सभी पदाधिकारीगण अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों में जाएं तब जहाँ पार्टी कार्यालय हेतु नए भवन की आवश्यकता है वहाँ स्थानीय कार्यकर्ताओं से मिलकर स्थान का चिह्नीकरण किया जाए जिससे भूमि क्रय करने अथवा उसके आवंटन की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा सके।
बूथ लेबल एजेंट की नियुक्ति
कांग्रेस अपने कैडर को मजबूत करने के लिए भाजपा के पन्ना प्रमुखों के मुकाबले में बूथ लेबल एजेंट की नियुक्ति भी करने जा रही हैं। ये बीएलए ब्लॉक अध्यक्षो की सलाह पर नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारीगण अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों में ऐसे युवा जो जिला परिषद् सदस्य अथवा प्रधान बने है जिनमें पार्टी को मजबूत करने तथा जनता के लिए कार्य करने की क्षमता हो उनका चिह्नीकरण कर पार्टी को अवगत करवाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारीगण अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों में बीएलए की नियुक्त करने के कार्य को सुनिश्चित करे।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जबरदस्त सफलता की हासिल
उन्होंने कहा कि पदाधिकारीगण अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में नगरपालिका एवं नगर निकायों में जहाँ कांग्रेस का बहुमत नहीं है, सभी जनप्रतिनिधियों से अलग-अलग मिलकर नेता प्रतिपक्ष हेतु नाम का सुझाव प्रेषित करें। उन्होंने हाल में सम्पन्न तीन उपचुनावों का भी जिक्र किया और कहा कि माकन के मार्गदर्शन में संगठन ने पिछले एक वर्ष में जबरदस्त कार्य किया है।
जिसका परिणाम है कि राजस्थान में सम्पन्न तीन विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने दो विधानसभा क्षेत्रों में बड़े बहुमत से चुनाव जीता तथा एक विधानसभा क्षेत्र में जीत के निकट पहुँचे, इसी प्रकार प्रदेश में सम्पन्न नगर निकाय चुनाव तथा पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जबरदस्त सफलता हासिल की। उन्होंने कहा कि प्रदेश संगठन ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से प्राप्त समस्त निर्देशों एवं समस्त जिम्मेदारियों का निर्वहन मुस्तेदी से किया।
फीडबैक के आधार पर जिलाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष होंगे नियुक्त
राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार के विकास कार्यों की जानकारी जनता तक पहुंचाने का दायित्व संगठन पर है। उन्होंने कहा कि प्राप्त फीडबैक के आधार पर मंथन कर बहुत ही कम समय में निष्पक्ष एवं योग्य व्यक्तियों से जिलाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष के पद भर दिए जाएंगे।
Read More: MLA की तरह प्रदेश पदाधिकारियों का भी माकन के सामने दर्द फूटा
उन्होंने कहा कि ब्लॉक अध्यक्षों के माध्यम से बीएलए नियुक्त किए जाएंगे जो कि पार्टी को कैडर बेस्ड संगठन बनाने हेतु एक महत्वपूर्ण कदम होगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के लिए संभाग स्तर पर ट्रेनिंग कैम्प आयोजित किए जाएंगे जिसके माध्यम से नए कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ नेताओं एवं प्रशिक्षकों द्वारा कांग्रेस की विचारधारा एवं रीति-नीति से अवगत करवाने के साथ ही कांग्रेस संस्कृति में ढालने का कार्य किया जाएगा।