यूपी जिला पंचायत चुनाव: PM मोदी ने CM योगी को दिया जीत का श्रेय

यूपी जिला पंचायत चुनाव: PM मोदी ने CM योगी को दिया जीत का श्रेय

लखनऊ: यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में (भारतीय जनता पार्टी) भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है और इस बड़ी जीत का श्रेय यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया है।

75 में से 67 पर BJP की जीत
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, यूपी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की शानदार विजय विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता जनार्दन का दिया हुआ आशीर्वाद है। इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को जाता है। यूपी सरकार और भाजपा संगठन को इसके लिए हार्दिक बधाई। बता दें कि यूपी जिला पंचायत की 75 में से BJP ने 67 सीटों पर जीत हासिल की है।

अब जाहिर है कि बीजेपी की इस बड़ी जीत के लिए खुद पीएम मोदी द्वारा योगी आदित्यनाथ को श्रेय देने से उन सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लग गया है, जिसे लेकर कुछ दिन पहले यूपी के सियासी हलकों में तूफान मचा था। इस जीत की बधाई ने कहीं न कहीं सीएम योगी को एक बार फिर खुश होने का मौका दे दिया है।

यह पहला मौका है जब जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में 67 जिलों में भाजपा को अपना जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने की खुशी मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस शानदार जीत का श्रेय योगी आदित्यनाथ को ही दिया है।

बीजेपी की जीत पर CM योगी की प्रतिक्रिया
इससे पहले पार्टी की इस जीत पर CM योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक विजय आदरणीय प्रधानमंत्री जी की लोक कल्याणकारी नीतियों का प्रतिफल है। यह उत्तर प्रदेश में स्थापित सुशासन के प्रति जन विश्वास का प्रकटीकरण है…सभी प्रदेशवासियों का धन्यवाद एवं विजय की हार्दिक बधाई!

विधानसभा चुनाव से पहले जीत के मायने
यूपी जिला पंचायत चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए बेहद अहम हैं। अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में इन नतीजों से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा। विधानसभा चुनाव से पहले जिला पंचायत चुनाव को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था।

अन्य पार्टियों का हाल
आपको बता दें कि कुल 75 सीटों में से अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के हिस्से में महज पांच सीटें ही आईं। इसके अलावा लोक दल और जनसत्ता दल ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की। वहीं एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है। जाहिर है जिस तरह पार्टी के शीर्ष नेताओं ने एक के बाद एक योगी आदित्यनाथ को जीत का श्रेय दिया है उससे यह साफ होता दिख रहा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ पर ही पार्टी अपना भरोसा जताएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *