ट्विटर ने भारत के नक्शे से की छेड़छाड़!, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश दिखाया

नई दिल्ली: सरकार के साथ चल रही तनातनी के बीच ट्विटर की एक और मनमानी सामने आयी है। ट्विटर ने भारत के नक्शे के साथ छेड़खानी की है। सरकार से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर भारत का जो नक्शा दिखाया है, उसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को शामिल नहीं किया है। आरोप है कि ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग देश के तौर पर दिखाया है।

Twitter के करियर पेज पर Tweep Life सेक्शन में वर्ल्ड मैप है। यहां से कंपनी ये दर्शाती है कि दुनिया भर में ट्विटर की टीम है। इस मैप में इंडिया भी है, लेकिन भारत का नक्शा विवादित दिखाया गया है। अब चूंकि सरकार खुले तौर पर ट्विटर के विरोध में आ चुकी है और रविशंकर प्रसाद ने ये साफ किया है कि ट्विटर भारत को लेकर दोहरा रवैया रखता है। इसलिए ये विवाद एक बार फिर से तूल पकड़ सकता है।

सात महीने के भीतर दोबारा ऐसा किया

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर की तरफ से ऐसी हरकत की गयी है। इससे पहले 12 नवंबर को भी ऐसा ही किया था। उस वक्त लद्दाख को चीन का हिस्सा बताया था। उस सरकार की ओर कड़ी प्रतिक्रिया के बाद ट्विटर ने लिखित तौर पर माफी मांगी थी। इस लिखित माफी में ट्विटर ने कहा था कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी। लेकिन इसके बावजूद सात महीने के अंदर ट्विटर की ओर से फिर ऐसा कदम उठाया गया है।

नियमों के खिलाफ ट्विटर ने अमेरिकी कर्नचारी को शिकायत अधिकारी बनाया

नए आईटी कानूनों को लेकर सरकार और ट्विटर के बीच तनातनी चल रही है। इस बीच ट्विटर ने भारत में अपने अंतरिम शिकायत अधिकारी धर्मेंद्र चतुर के इस्तीफे के बाद अमेरिका कर्मचारी जेरेमी केसेल को नया शिकायत अधिकारी बनाया है। बता दें नए आईटी कानूनों के मुताबिक शिकायत अधिकारी भारतीय ही होना चाहिए। ट्विटर के इस कदम पर अभी तक सरकार की ओर सो कई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *