नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम Twitter के लाडो सराय दफ्तर पहुंची है। स्पेशल सेल की टीम Toolkit मामले की जांच को लेकर Twitter के दफ्तर पहुंची है। इतना ही नहीं गुरुग्राम के Twitter के दफ्तर पर भी स्पेशल टीम पहुंची, यानी कि एक साथ Twitter के 2 दफ्तर पर स्पेशल सेल जांच के लिए पहुंची है।
इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने Toolkit Case में ट्विटर इंडिया के प्रमुख मनीष माहेश्वरी को नोटिस भेजा था।दिल्ली पुलिस का कहना है कि वो एक शिकायत पर जांच कर रही है, जिसमें ट्विटर से संबित पात्रा के ट्वीट को ‘Manipulated Media’ करने पर सफाई मांगी गई है।
A team of Delhi Police Special cell is carrying out a search at the Twitter India office in Delhi. Details awaited.
— ANI (@ANI) May 24, 2021
21 मई को दिल्ली पुलिस ने मनीष माहेश्वरी को एक ईमेल भेजा था, जिसमें कहा गया था Toolkit Case को लेकर शुरुआती जांच शुरू हो गई है। जो कथित तौर पर कांग्रेस द्वारा रिलीज की गई थी, जांच के दौरान हमें पता चला कि आप इस केस से जुड़े फैक्ट से परिचित हैं और इस मामले में आपके पास अहम सूचना है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप 22 मई को सभी जरूरी दस्तावेज के साथ ऑफिस में उपस्थित रहें।
इस Toolkit विवाद ने तूल तब पकड़ा था जब संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा था कि राहुल लगातार कोरोना को लेकर जो भी ट्वीट करते हैं, वो जिस अंदाज में पीएम मोदी पर हमला करते हैं, वो सब कांग्रेस की टूलकिट का हिस्सा का हिस्सा है।