रायपुर: टूलकिट मामले (ToolKit Case) में अब भाजपा नेता संबित पात्रा को रायपुर पुलिस ने नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है कि ये नोटिस संबित पात्रा से पूछताछ के लिए जारी किया गया है। नोटिस में संबित पात्रा को रविवार को शाम 4 बजे रायपुर के थाना सिविल लाईन में व्यक्तिगत अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। वहीं नोटिस का पालन नहीं करने पर कार्रवाई करने के आदेश भी हैं।
एक स्थानीय एनएसयूआई नेता आकाश शर्मा द्वारा संबित पात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि पात्रा ने 18 मई को एक ट्वीट पोस्ट किया था जिसमें दावा किया गया था कि कांग्रेस टूलकिट मोदी शासन को बदनाम कर रही है।
फर्जी दस्तावेजों का आरोप
संबित पात्रा ने दावा किया था कि राहुल गांधी जो हर सुबह ट्वीट करते हैं, वो भी इसी टूलकिट का हिस्सा है, जिसके जरिए सरकार को बदनाम किया जा रहा है। इसमें जानबूझकर कुंभ को लेकर कमेंट किया गया है, जबकि ईद पर चुप्पी साधी गई है। वहीं कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर बदनाम करने के लिए फर्जी दस्तावेजों का प्रचार करने का आरोप लगाया है।