एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के तहत उपभोक्ता मामले,खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने एक मेरा राशन मोबाइल एप लॉंच किया है। यह एप उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगा जो अपनी आजीविका के लिए अपने घरों से किसी अन्य राज्य में जाते है।

यह योजना देश के 32 राज्यों में लागू हो चुकी है एवं इसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है बचे हुए 4 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों असम,छत्तीसगढ़,दिल्ली और पश्चिमी बंगाल में भी अगले कुछ महीनों में इसके लागू होने की संभावना है।
एप की मुख्य विषेषताएं:-
मुख्य पृष्ठ:–
इसमें इस एप से जुड़ी समस्त सुविधाओं के विकल्प दिए गए हैं जिनमें से किसी का भी चयन कर आप उससे सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस एप को लाभार्थी हिन्दी अथवा अंग्रेजी दोनों में से एक का चयन कर लाभ उठा सकता है।

पंजीकरण :-
यदि किसी खाद्य सुरक्षा चयनित परिवार का एक राष्ट्र एक राशन कार्ड में नामांकन नहीं है तो वह इस विकल्प का चयन करनें केे पश्चात् कोई भी लाभार्थी जो खाद्य सुरक्षा में चयनित है वह स्वयं के परिवार के (12 नम्बर के) राशन कार्ड संख्या के माध्यम से स्वयं का परिवार का नामांकन दर्ज करवा सकता है।

लाभ की जानकारी :-
- खाद्य सुरक्षा चयनित ऐसा परिवार जो स्वयं के निवास स्थान के अतिरिक्त किसी अन्य राज्य मे निवास कर रहा है वह उस स्थान पर राशन लेने से पूर्व उसे कितना राशन मिलेगा इसकी जांच इस विकल्प के माध्यम से कर सकता है।
- इस विकल्प का चयन कर लाभार्थी को स्वयं के परिवार के (12 नम्बर के) राशन कार्ड संख्या अथवा किसी भी सदस्य (जिसका आधार कार्ड राशन कार्ड से जुड़ा हुआ हो) के आधार कार्ड नम्बर दर्ज कर स्वयं को उचित मूल्य दुकान से प्राप्त होने वाली राशन सामग्री एवं उसकी दर भी देख सकता हैं।
- यदि इसमें राशन मात्रा प्रदर्षित नहीं होती तो उस स्थिति में या तो आपका नामांकन नहीं हुआ या आपके परिवार के किसी सदस्य ने गृह जिले में राशन प्राप्त कर लिया है।
Read More : फरिश्ता बने सोनू सूद, ब्लैक फंगस इलाज के लिए जोधपुर भेजे 10 इंजेक्शन

आसपास की राशन दुकानें:-
वर्तमान में सभी उचित मूल्य दुकानों की जियो टैगिंग की जा चुकी है। ऐसे में किसी लाभार्थी को राशन लेने के लिए उचित मूल्य दुकान खोजने की आवश्यकता नहीं रहेगी। इस एप के माध्यम से फोन में लोकेषन ऑन रखते हुए नजदीकी उचित मूल्य दुकान से वह राशन प्राप्त कर सकता है।

लाभार्थी लेन-देन:-
एप के माध्यम से लाभार्थी यह भी जान सकता है कि उसने अपने राशन कार्ड से अब तक कितनी बार राशन सामग्री प्राप्त की।

लाभार्थी पात्रता :-
इस एप के माध्यम से लाभार्थी एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना हेतु स्वयं की पात्रता की भी स्वयं जांच कर सकता है। इसके लिए जरूरी है कि लाभार्थी परिवार खाद्य सुरक्षा में चयनित हो, उसका एक की राशन कार्ड हो, परिवार के किसी भी सदस्य के आधार कार्ड एक से अधिक राशन कार्ड में दर्ज ना हो एवं इस योजना हेतु लाभार्थी का नामांकन हो रखा हो।

आधार सीडिंग :-
लाभार्थी स्वयं के परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड राशन कार्ड से जुड़े हुए हैं अथवा नहीं इसकी जांच कर राशन कार्ड अथवा आधार कार्ड नम्बर के माध्यम से खोज सकता है। यदि कोई लाभार्थी इस एप में किसी प्रकार की कमी/खामी का सामना करता है अथवा इस एप से उसे हुए फायदे के बारे में बताना चाहता है तो वह इस विकल्प के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज करवा सकता है।

