Kerala Complete Lockdown: कोविड के बढ़ते संक्रमण के कारण 8 मई से 16 मई तक

kerala-lockdown impactvoicenews

Kerala Complete Lockdown: कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पूरा देश जूझ रहा है। राज्य सरकारें कोरोना पर काबू पाने के लिए कई तरह की पाबंदियों का सहारा ले रही हैं। इसी कड़ी केरल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है। राज्य के सीएम पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में 8 मई सुबह 6 बजे से 16 मई तक लॉकडाउन लगा किया जाएगा।

 

केरल में रिकॉर्ड 42 हजार ने मामले
केरल में कोविड-19 के बुधवार को रिकॉर्ड 41 हजार 953 नए मामले आए हैं, जो एक दिन में अब तक का सर्वाधिक केस है।इसके साथ ही, 58 लोगों को कोरोना से मौत हो गई। इसके बाद केरल में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 लाख 62 हजार 363 हो गई है तो वहीं इससे मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 5 हजार 565 हो चुका है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्थान, बिहार, दिल्ली, हरियाणा,महाराष्ट्र,ओडिशा,कर्नाटक सहित कई राज्यों में लॉकडाउन या लॉकडाउन जैसी पाबंदिया लगा दी गयी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *