गुवाहाटी : असम के नगांव जिले में जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से 18 हाथियों (Elephants Died Assam) की मौत हो गई। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अमित सहाय ने बताया कि कठियाटोली रेंज के कुंडोली वन क्षेत्र में पहाड़ी पर आकाशीय बिजली गिरने से यह घटना हुई।
दो झुंड में मिले हाथियों के शव
अमित सहाय ने कहा, ‘हमारी टीम गुरुवार दोपहर वहां पहुंच पाई। दो झुंड में हाथियों के शव (Elephants Died Assam) मिले। इनमें से 14 हाथियों के शव पहाड़ी के ऊपर मिले, जबकि चार शव पहाड़ी के निचले भाग में मिले।’
(2/2)The preliminary report of enquiry has been asked to be submitted within 3 days & a detailed investigation report within 15 days. We will unravel the exact reason behind their tragic death soon. pic.twitter.com/5qqz9Izzhb
— Parimal Suklabaidya (@ParimalSuklaba1) May 14, 2021
वन मंत्री ने किया घटनास्थल का दौरा
वन मंत्री परिमल सुक्लाबैद्य ने शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि एक जांच समिति और पशु चिकित्सकों की टीम का गठन किया है। जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट तीन दिन में और विस्तृत जांच रिपोर्ट 15 दिन में सौंपने को कहा गया।