नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों को ऑक्सीजन की किल्लत से भी जूझना पड़ रहा है। ऐसे में दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने घर पर आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे संक्रमितों के लिए बडी राहत का ऐलान किया है। अब सरकार उन्हें घर पर ही ऑक्सीजन मुहैया करवाएगी।
ऑनलाइन होगा आवेदन
सरकार ने कहा है कि होम आइसोलेशन (Home Isolation) में कोरोना के जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है वे Delhi Government की वेबसाइट delhi.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वैलिड फोटो आईडी, आधार कार्ड की डिटेल्स और कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट देनी होगी. ऑक्सीजन के लिए मिलने वाले ऑनलाइन आवेदनों की जांच के लिए संबंधित DM पर्याप्त अफसरो की ड्यूटी लगाएंगे। ये कर्मचारी प्रायोरिटी के आधार पर आवेदकों को ई-पास (E-Pass) जारी करेंगे।
गलत पाए गए तो होगी कार्रवाई
केजरीवाल सरकार ने इस राहत के बीच ये भी कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति इस राहत का गलत फायदा उठाता पकडा गया और दोष सिद्ध हो गया तो उस व्यक्ति पर सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। इतना ही नहीं उसे इस योजना से ब्लैकलिस्ट भी कर सकती है। केजरीवाल सरकार का इसके पीछे तर्क है कि इस संकट काल में ये प्राणवायू उन्हें ही मिले जिनकों वास्तव में इसकी दरकार है।
