गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मुस्लिम बुजुर्ग के वायरल वीडियो के मामले में गाजियाबाद पुलिस की ओर से ट्विटर (Twitter) को एक नया नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में ट्विटर के MD मनीष माहेश्वरी को 24 जून को पुलिस के समक्ष व्यक्तिगत तौर पर पेश होने को कहा गया है। इसी महीने एक मुस्लिम बुजुर्ग के वीडियो को कई लोगों की ओर से ट्वीट किए जाने के मामले में ट्विटर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।
ट्विटर इंडिया के MD को भेजे नोटिस में कहा गया है कि पुलिस थाने में हाजिर न होने को जांच में सहयोग नहीं करना माना जाएगा और इस पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस के पिछले नोटिस का जवाब देते हुए ट्विटर इंडिया के MD मनीष माहेश्वरी ने कहा था कि विवाद से उनका कोई लेना-देना नहीं है। हम ऐसे टॉपिक को डील नहीं करते। इस मामले में ट्वीट करने वाले कई पत्रकारों पर भी केस फाइल हुआ है। इन पर वीडियो को सांप्रदायिक ऐेगल से पेश करने और अफवाह फैलाने का आरोप लगाया गया है।
ट्विटर कठघरे में क्यों?
FIR में लिखा गया कि गाजियाबाद पुलिस की ओर से स्पष्टीकरण जारी करने के बावजूद आरोपियों ने अपने ट्वीट्स डिलीट नहीं किए, जिसके कारण धार्मिक तनाव बढ़ा। इसके अलावा ट्विटर इंडिया और ट्विटर कम्यूनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से भी उन ट्वीट को हटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए। इनके खिलाफ IPC की धारा 153, 153-A, 295-A, 505, 120-B, और 34 के तहत FIR दर्ज की गई है।
