देर रात REET लेवल 1 की कटऑफ जारी, 15,500 की मार्च में हो सकती है नियुक्ति

बीकानेर : REET लेवल-वन में चयनित कैंडिडेट्स को टीचर पद पर नियुक्ति देने के लिए शिक्षा विभाग ने रविवार देर रात कट ऑफ कर दी। इस कट ऑफ को पार करने वाले कैंडिडेट्स को 31 मार्च से पहले नियुक्ति देने का प्रयास किया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय कटऑफ जारी करने के लिए रविवार को अवकाश के दिन भी सक्रिय रहा।

शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने बताया कि कटऑफ के आधार पर जल्द से जल्द नियुक्ति देने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवकाश के दिन भी शिक्षा निदेशालय ने काम करके कटऑफ जारी कर दी है। आगे भी कार्य इसी गति से होगा ताकि जल्द से जल्द सभी को नियुक्ति मिल जाए। 15500 पदों के लिए हो रही इस मशक्कत में कुल पदों से डबल कैंडिडेट्स को शामिल किया गया है। ऐसे में 31 हजार कैंडिडेट्स को चुना जाएगा। जिसमें पंद्रह हजार पांच सौ को नियुक्ति मिलेगी।

REET

cut off 2 1645981283
अनुसूचित क्षेत्र की कट ऑफ
REET
गैर अनुसूचित क्षेत्र विशेष शिक्षा कट ऑफ

अनुसूचित क्षेत्र विशेष शिक्षा कट ऑफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *