मलिंगा के समर्थन में मध्यप्रदेश के दो विधायक बाड़ी आए और डकैत जगन को ललकारते बोले-आंख दिखाने वाले की आंख निकाल देंगे

मलिंगा

धौलपुर : बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और डकैत जगन गुर्जर की लड़ाई अब मध्यप्रदेश तक पहुंच गई है। वहां के दो विधायकों ने राजस्थान आकर डकैत को खुलेआम धमकी दी कि आंख दिखाने वाले की आंखें निकाल देंगे। यहां तक की एक विधायक ने यह दावा कर दिया कि 10 दिन में जगन ढेर हो जाएगा। मलिंगा को धमकी मिलने के बाद मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सुमावली और दिमनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुरुवार को बाड़ी पहुंचे। गिर्राज सिंह मलिंगा को समर्थन दिया। दिमनी विधायक रविंद्र सिंह ने कहा कि चंबल संभाग का बच्चा-बच्चा गिर्राज सिंह के साथ है।

जगन गुर्जर या कोई अन्य बदमाश विधायक मलिंगा के खिलाफ कुछ भी करता है तो ईंट से ईंट बजा दी जाएगी। यदि कोई एक आंख दिखाएगा तो उसकी दोनों आंख निकाल ली जाएगी। तोमरघार, राजपूतघार, जादो माटी और पूरा चंबल संभाग यहां तक कि ग्वालियर मध्य प्रदेश के साथ उत्तर प्रदेश के भी समाज के लोग विधायक गिर्राज सिंह के साथ हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार से मांग की कि यदि बदमाश जगन गुर्जर एमपी में कहीं छिपा है तो उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

अजब सिंह ने गिर्राज सिंह को दिया अपना समर्थन

सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाहा ने कहा कि जब गीदड़ की मौत आती है तो वह शहर या कस्बे की ओर भागता है। वहां छोटी-मोटी वारदात करते ही उसके प्राण हर लिए जाते हैं। यह बुजुर्गों की पुरानी कहावत है। जो आज बदमाश जगन पर चरितार्थ हो रही है। उन्होंने कहा कि जगन की मौत नजदीक आ गई है। वह जल्द ही मारा जाएगा। अजब सिंह ने गिर्राज सिंह को अपना समर्थन देते हुए मध्य प्रदेश के हर आमजन का उन्हें भरोसा दिलाया।

विधायक मलिंगा को दी थी जान से मरने की धमकी

बदमाश जगन गुर्जर ने दो बार वीडियो वायरल कर बाड़ी विधायक को अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी है। विधायक पर संगीन आरोप भी लगाए हैं। इसके बाद धौलपुर जिले के साथ यह राजस्थान का एक बड़ा मामला बना हुआ है। इसी के बाद एमपी के दो विधायक समर्थकों के साथ दर्जनों वाहनों से बाड़ी पहुंचे। विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के कार्यालय पर जब यह काफिला रुका तो वहां कई घंटे के लिए जाम के जैसे हालात बने रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *