भरतपुर : राष्ट्रीय जाट महासभा (रजि.) एवं राजा खेमकरण समिति के संयुक्त तत्वावधान में 26 जनवरी के अवसर पर फतेहगड़ी चौबुर्जा पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लोकपाल सिंह ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश कुमार RTO रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सयोजक हेमू भवनपुरा ने किया।
आगुन्तको को राष्ट्रीय जाट महासभा युवा के प्रदेश महासचिव चंद्रवीर जघीना ने दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम में डॉ. लोकपाल सिंह, हेमू भवनपुरा, सतीश कुमार RTO, राजकुमार फौजदार, सुखदेव चौधरी, चंद्रवीर जघीना, अभिषेक तिवारी, मनीष भंडोर, डॉ. राजकुमार, डॉ. देवेंद्र कुंतल, वीरेंद्र देशवाल, अरुण खुटेला, मनोज जघीना, इन्दुशेखर शर्मा, देवाशीष भारद्वाज, वीरपाल सिंह, सुधीर सिंह, सुश्री नीतू, सुश्री गुंजन नेत्रपाल तमरोली, टीटू सोगर, मुकेश चौबे आदि प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।