अजमेर माइंस विभाग ने नारेली के निकट अवैध खान ढ़हने के मामले को लेकर कराई FIR

नरेली के पास अवैध खदान ढहने को लेकर अजमेर खान विभाग ने दर्ज की प्राथमिकी |

अजमेर: नारेली के निकट हुए 1 अक्टूबर को अवैध खनन के दौरान हुई एक श्रमिक की मौत के मामले में अजमेर माइंस विभाग ने जांच के बाद अवैध खननकर्ता के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है। अलवर गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अजमेर माइंस विभाग के फोरमेन शिवोन बिटो ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 1 अक्टूबर को सूचना मिली कि अजमेर के ग्राम नारेली, गुडा के पास एक अवैध खनन की खदान ढ़ह गई, जिसमें मजदूर दब गया। मौके पर पहुंचे तो पुलिस व प्रशासन मौजूद था और रेस्क्यू चल रहा था। मौके की स्थिति और कार्यालय रिकॉर्ड के अनुसार इस स्थान पर वर्तमान में कोई भी विभागीय खनन अनुमति स्वीकृत नहीं थी, जो खनन MMDR एक्ट 1957 की धारा 4/21 व् RMMSR 2017 के नियम 54 के तहत अवैध खनन की श्रेणी में है।

इस पर मौके पर पता किया और पाया कि इस स्थान पर खनन के काफी वर्षो पुराने खड्डे है और अभी कुछ दिनों पहले अवैध खनन चालू हुआ है। यह खनन गुडा निवासी फारूक खान की ओर से करवाया जा रहा था। अवैध खनन करने एवं असुरक्षित ढंग से खनन करने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर MMDR एक्ट 1957 की धारा 4/21 व आईपीसी की धारा 379 एवं अवैध खनन करवाकर एक व्यक्ति की मृत्यु कारित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।

यह है मामला

1 अक्टूबर को नारेली के निकट अवैध रूप से पत्थर क्वार्ट्ज का खनन कार्य चल रहा था। खान काफी गहरी हाे चुकी थी। चोरी-छिपे खनन कार्य और बगैर सुरक्षा उपकरण के मजदूर खान में काम कर रहे थे। भारी चट्टान काे काटते ही ऊपर से पत्थर ढह कर मजदूरों के ऊपर गिर गए। दाे मजदूरों काे ताे माैके पर मौजूद उनके साथियों ने तुरंत प्रभाव से बाहर निकाल लिया, लेकिन मोहन भारी-भरकम पत्थर के बीच फंस गया था। उसका आधा शरीर मलबे और पत्थर में दबा था।

एनडीआरएफ टीम ने आधुनिक ड्रिल मशीन से पत्थर काे काट-काट कर मोहन सिंह काे सुरक्षित बाहर निकाला। बीच-बीच में मोहन सिंह से बातचीत भी करते रहे और उसे पानी भी पिलाया गया था। आशंका थी कि मोहन सिंह काे निकालने के लिए पत्थर हटाते ही खान का हिस्सा गिर सकता था। यही कारण रहा कि धीरे-धीरे पत्थरों काे काट कर मोहन सिंह काे निकाला गया। लेकिन उसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *