अजमेर : कॉलेज स्टूडेंट्स से अश्लील चैटिंग करने के मामले में आरोपी कांस्टेबल विक्रमसिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसके खिलाफ अजमेर जिले के पींसांगन थाने में मामला दर्ज किया गया था। वहीं, इस मामले में पूर्व में की गई शिकायतों को लेकर पुलिस जांच कर रही है। कांस्टेबल पर आरोप है कि वो कुछ कॉलेज छात्रों को अपने कमरे बुलाने के लिए दबाव बनाता था। उन को अश्लील मैसेज भी भेजता था।
पीसांगन पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमावत ने अजमेर ग्रामीण के सहायक पुलिस अधीक्षक IPS सुमित मेहरड़ा को शिकायत देकर कांस्टेबल पर छात्रों से अश्लील चैटिंग करने व फोटो-वीडियो शेयर करने का आरोप लगाया। साथ ही इस मामले में पूर्व में की गई शिकायतों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया।
इसके बाद आरोपी के खिलाफ पीसांगन थाने में पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया। अजमेर SP जगदीशचन्द्र शर्मा ने आरोपी कांस्टेबल विक्रमसिंह को निलंबित कर दिया। आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है। पीसांगन थाने में दर्ज मामले में जांच नसीराबाद CI राजेश कुमार को सौंपी गई है। पूर्व में की गई शिकायतों के मामले की जांच अजमेर ग्रामीण सहायक पुलिस अधीक्षक IPS सुमित मेहरड़ा कर रहे हैं।