कुख्यात गैंगस्टर पपला 7 दिन तक बैठा रहा भूख हड़ताल पर, अजमेर के अलावा किसी भी दूसरी जेल में शिफ्ट करने की मांग

अलवर : कुख्यात गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर अजमेर जेल में बंद 7 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठा रहा। 20 सितंबर से वापस खाना शुरू कर दिया है। भूख हड़ताल के पीछे गैंगस्टर पपला की मांग है कि उसे अजमेर जेल से देश में किसी भी दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया जाए। यहां उसकी जान को खतरा है। इस कारण उसने भूख हड़ताल शुरू की, लेकिन सात दिन के बाद अब वापस खाना खाने लग गया है। दरअसल, 22 सितंबर को पपला की बहरोड़ कोर्ट में पेशी थी, लेकिन पुलिस लेकर नहीं पहुंची। इस दौरान वकील ने पपला की भूख हड़ताल की जानकारी दी।

कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर के वकील ने बताया कि विक्रम के पिता उनसे अजमेर जेल में मिलने भी गए थे। उसके बाद पिता ने भी पपला को दूसरी जेल में शिफ्ट करने की बात कही थी। पपला ने पहले भी पेशी पर बेडियों में बांध कर लाने की मांग की थी। ताकि उसका एनकाउंटर नहीं हो सके। दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी पपला को पेशी पर भी नहीं लेकर जा सकी। पिछली पांच पेशियों में पपला को कोर्ट नहीं लाया गया। अब 11 अक्टूबर को कोर्ट में पेशी की अगली तारीख है।

पपला को सता रहा एनकाउंटर का डर
अजमेर जेल में बंद पपला को खुद के एनकाउंटर का डर सता रहा है। पपला के वकील पहले ही जेल प्रशासन से मांग कर चुका है कि पपला को पेशी पर लाते समय बेड़ियों में बांध कर ही लाया जाए। ताकि उसके एनकाउंटर का खतरा नहीं रहे। पपला भी कह चुका है कि उसे अजमेर जेल से किसी दूसरी जेल में शिफ्ट किया जाए।

हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर में पपला
पपला गुर्जर 15 फरवरी से अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है। वहीं से उसे पेशी पर लाया जाता है। पहले 2 सितंबर को पपला को पेशी पर नहीं लाया गया था। अब 22 सितंबर को भी पपला को पेश नहीं किया गया। अगली तारीख 11 अक्टूबर है।

बहरोड़ से सितंबर 2019 से चल रहा था फरार
पपला गुर्जर पर हत्या, दुष्कर्म व मारपीट के मामले दर्ज हैं। 6 सितंबर 2019 को वह अपने कई साथियों के साथ बहरोड़ में पकड़ा गया था। उसके पास कार में करीब 31 लाख रुपए भी मिले थे। अगले दिन सुबह-सुबह ही पपला को उसके साथी बदमाश बहरोड़ थाने का लॉकअप तोड़कर भगा ले गए थे। एके-47 से गोलियां बरसाई थीं।

गर्लफ्रेंड के साथ महाराष्ट्र में पकड़ा
पपला महाराष्ट्र के कोल्हापुर में गर्लफ्रेंड जिया के साथ पकड़ में आया। पुलिस उसे और उसकी गर्लफ्रेंड जिया को अलवर लेकर आई। यहां कई दिन पुलिस ने रिमांड पर लिया। उसके बाद उसे 15 फरवरी को अजमेर जेल भेज दिया गया। उसकी गर्लफ्रेंड जिया अलवर जेल में रही थी।​​​​​​ पपला की गर्लफ्रेंड जिया अलवर जेल से तीन महीने पहले ही रिहा हो चुकी है। जिया को 4 फरवरी को अलवर जेल भेजा था। यहां वह करीब दो माह 4 दिन जेल में रही। बाद में हाईकोर्ट से उसकी जमानत हो गई थी। उसके बाद से अब बीच-बीच में पेशी पर आना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *